advertisement
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में 9 अक्टूबर को कांग्रेस कमिटी की बैठक (CWC Meeting Delhi) हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में पार्टी के चुनाव अभियान की रणनीति पर बात की. इसके साथ ही, उन्होंने 2024 में सत्ता में आने पर OBC महिला आरक्षण तुरंत लागू करने का वादा किया.
बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा...
कांग्रेस अध्यक्ष ने जाति जनगणना पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा "जातिगत जनगणना भी एक अहम सवाल है. कांग्रेस पार्टी लगातार देशव्यापी जाति आधारित जनगणना की मांग उठा रही है. यह अहम मुद्दा है लेकिन इस पर सत्तारूढ़ दल मौन है. कल्याणकारी योजनाओं में उचित सहभागिता के लिए ये जरूरी है कि हमारे पास कमजोर तबकों की स्थिति पर सामाजिक-आर्थिक डाटा हो. हमने राष्ट्रव्यापी जाति-आधारित जनगणना की भी मांग की है."
मल्लिकार्जुन ने नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा हमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए प्रभावी रणनीति बनानी है. इन राज्यों में पीएम कई महीनों से दौरा कर रहे हैं. झूठ दर झूठ फैला रहे हैं. उनके पास केवल मणिपुर जाने का समय नहीं है.
उन्होंने आगे कहा "तीन बैठकों के बाद INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है. PM के भाषणों से इस गठबंधन की शक्ति का असर साफ दिख रहा है. हमारे सामने कई बुनियादी मुद्दे और चिंताएं हैं-जैसे कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, नयी पेंशन स्कीम को लेकर सरकारी कर्मचारियों में भारी नाराजगी को सरकार नजरंदाज कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि विभाजनकारी नीतियां देश के लिए चिंताजनक है. ED, CBI, IT जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग विपक्षी दलों और मीडिया के खिलाफ हो रहा है. विपक्ष की मांग के बाद भी प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)