Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी- फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो करवाएंगे जाति गणना

छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी- फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो करवाएंगे जाति गणना

Priyanka Gandhi ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं."

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी- फिर सरकार बनी तो करवाएंगे जाति गणना</p></div>
i

छत्तीसगढ़ में बोलीं प्रियंका गांधी- फिर सरकार बनी तो करवाएंगे जाति गणना

फोटो- एक्स

advertisement

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में नगरीय निकाय और पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं. कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी. आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत बनाकर विकास का बेहतरीन मॉडल पेश किया है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में 6 अक्टूबर को नगरीय निकाय और पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर जनसभा को संबोधित किया.

(फोटो- एक्स)

प्रियंका गांधी ने पांच साल पहले के छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि जब बीजेपी का राज था तो यहां हिंसा का राज था और लोग यहां आने तक से डरते थे. राज्य में कांग्रेस की फिर से सरकार बनने पर बिहार की तरह जातीय जनगणना कराई जाएगी.

(फोटो- एक्स)

कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय और पंचायती राज सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की नीतियों को देश और समाज विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाल दिया जाता था और हर तरफ हिंसा, भय और उत्पीड़न का राज था. कांग्रेस की सरकार ने खूब परिश्रम करके पांच साल के अंदर आपको उस हिंसा के जाल से बाहर निकाला है.

(फोटो- एक्स)

प्रियंका गांधी ने कहा कि आदिवासियों का भूपेश बघेल की सरकार पर इसलिए भरोसा है क्योंकि उन्होंने आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों के लिए काम किया है. कांग्रेस की सरकार आपकी मजबूती के लिए फैसला लेती है और इसीलिए छत्तीसगढ़ की चर्चा पूरे देश में है और हर किसी की नजर इस तरफ है क्योंकि यहां तेजी से विकास हो रहा है और आपका मान-सम्मान देश-दुनिया में बढ़ा है.

(फोटो- एक्स)

प्रियंका गांधी ने राज्य के लोगों से वादा किया कि कांग्रेस की राज्य में फिर से सरकार बनने पर बिहार की तरह जातीय जनगणना कराई जाएगी. बीजेपी जनता के हित की बात करने पर मौन हो जाती है. बिहार के आंकड़े बताते हैं कि 84 फीसदी आबादी पिछड़ा, जनजातीय व जनजाति वर्ग की है. सवाल है कि क्या बड़े पदों पर 84 प्रतिशत लोग हैं. बीजेपी सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने पर अपना जोर लगाती है.

(फोटो- एक्स)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका गांधी ने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां पंचायत के वित्तीय अधिकार कम किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस की सरकार है, हर वर्ग की मजबूती के लिए काम कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी की सरकार ने इसके उलट किया है.

(फोटो- एक्स)

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश की सारी संपत्ति अपने अरबपति मित्र को दे दिए, लाखों-करोड़ों रुपए के उनके कर्ज माफ कर दिए, जब किसानों के कर्ज माफ करने की बात होती है तो कहते हैं कि पैसा नहीं है.

(फोटो- एक्स)

प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने कर्ज माफ करने का काम 24 घंटे में किया. प्रधानमंत्री अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदते हैं, 8000 करोड़ रुपए का एक हवाई जहाज.

(फोटो- पीटीआई)

प्रियंका गांधी ने नई संसद को लेकर कहा कि एक अच्छा खासा संसद हमारे देश में पहले से ही था. 27 हजार करोड़ का यशोभूमि हॉल बनाते हैं और जब कर्मचारियों की बात होती है, पेंशन की बात होती है तो कहते हैं पैसा नहीं है, अपनी आनबान, शान बढ़ाने के लिए बड़ी-बड़ी इमारत को बनाने के लिए पैसा है.

(फोटो- पीटीआई)

प्रियंका गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की सरकार पुरानी पेंशन दे रही है क्योंकि जब नियत सही होती है तो जनता के लिए अच्छा होता है वह सरकार करती है.

(फोटो- पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT