Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे बंगाल में 26 मई तक न भेजे कोई श्रमिक स्पेशल ट्रेन- CM ममता

रेलवे बंगाल में 26 मई तक न भेजे कोई श्रमिक स्पेशल ट्रेन- CM ममता

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने रेलवे बोर्ड को एक लेटर लिखा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल  में तबाही मचाई है.
i
अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में तबाही मचाई है.
(फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट के साथ-साथ अम्पन चक्रवात का कहर भी बरपा है. ऐसे में राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब राज्य के सामने अम्पन तूफान की तबाही के बाद स्थिति को सामान्य करने की चुनौती है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय से अम्पन चक्रवात के मद्देनजर 26 मई तक राज्य में श्रमिक स्पेशल ट्रेन नहीं भेजने को कहा है. वहीं, चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में सेवा बहाल करने के लिए रेलवे से मदद करने का आग्रह किया है.

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने रेलवे बोर्ड को एक लेटर लिखा है. लेटर में कहा गया है कि राज्य में 20 और 21 मई को चक्रवात अम्पन से काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा,

‘इस समय जिला प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटा है, इसलिए अगले कुछ दिनों तक स्पेशल ट्रेन से आए मजदूरों को संभालना संभव नहीं होगा. इसलिए अनुरोध किया जाता है कि 26 मई तक पश्चिम बंगाल में किसी भी ट्रेन को नहीं भेजा जाए.’

पश्चिम बंगाल में 80 से ज्यादा लोगों की मौत

अम्पन चक्रवात से पश्चिम बंगाल में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चक्रवात के कारण जनजीवन प्रभावित होने के बाद राज्य और जिला के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने स्पेशल ट्रेन नहीं भेजने का आग्रह किया है. हालांकि, कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए श्रमिक विशेष रेलगाड़ी सेवा शुरू करने के बाद सबसे कम रेलगाड़ियां पश्चिम बंगाल में ही भेजी गई हैं.

वहीं, पश्चिम बंगाल ने रेलवे, बंदरगाह, निजी संस्थाओं से चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT