Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कब तक शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, उड्डयन मंत्री ने दिया जवाब

कब तक शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, उड्डयन मंत्री ने दिया जवाब

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 25 मई से 33 प्रतिशत घरेलू उड़ानें शुरू की जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
हरदीप सिंह पुरी , नागरिक उड्डयन मंत्री
i
हरदीप सिंह पुरी , नागरिक उड्डयन मंत्री
(फोटो:PTI)

advertisement

कोरोना संकट के बीच घरेलू विमान सेवा 25 मई से शुरू होने वाली है. वहीं अब विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अंतरर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि, सब ठीक रहा तो अगस्त से पहले अच्छी संख्या में अंतरर्राष्ट्रीय यात्री विमानों की शुरू करने की कोशिश करेंगे.

हरदीप पुरी का कहना है कि, घरेलू उड़ान सेवाओं के 25 मई से शुरू होने और भारत में 31 मई तक लॉकडाउन लागू होने के बीच किसी तरह का विरोध नहीं है. उन्होंने बताया कि,

वंदे भारत मिशन के तहत 25 दिनों में स्पेशल विमानों से करीब 50 हजार नागरिकों को वापस भारत ला पाए हैं.

हरदीप पुरी ने 23 मई को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव होकर कई सवालों का जवाब दिया.

कोरोना हालातों के आकलन के बाद सेवा होगी शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, हम पहले कोरोना के हालात का आकलन करेंगे उसके बाद अंतरर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू कर सकते हैं. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी और एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं.

आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस वाले नहीं होंगे क्वॉरंटीन

घरेलू विमान यात्रा के लिए आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य बनाया गया है. अगर ऐप में ग्रीन स्टेटस नहीं दिखा तो उन्हें यात्रा करने नहीं दिया जाएगा. वहीं, हरदीप पुरी ने कहा कि, जिन लोगों के आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस दिखा रहा उन यात्रियों को क्वॉरंटीन होने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने बताया कि, 25 मई से 33 प्रतिशत घरेलू उड़ानें शुरू की जाएंगी. अगर डिमांड अच्छी रही और राज्यों के साथ तालमेल ठीक रहा तो जल्द ही विमान की संख्या बढ़ा दी जाएगी. उड़ान के लिए एसओपी जारी कर दिया गया है. यात्रियों और एयरलाइन कंपनियों को इन सभी नियमों का पालन करना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2020,04:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT