advertisement
दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclone Asani) उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने कहा, मंगलवार यानी 10 मई को 'असानी' के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि रविवार की सुबह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना चक्रवात असानी, शाम तक एक 'गंभीर' चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जो 95-105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी तट की ओर बढ़ा.
मौसम विभाग के अनुसार, असानी 10 मई की रात तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा.
मौसम विभाग ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि असानी सोमवार की सुबह और तेज हो जाए और अपनी अधिकतम तीव्रता तक पहुंच जाए. चक्रवात के 10 मई को विशाखापत्तनम से लगभग 130 किमी दूर एक बिंदु तक पहुंचने की संभावना है और फिर ओडिशा तट की ओर बढ़ना शुरू कर देगा.
बता दें कि असानी अर्थ "सिंहली में क्रोध". श्रीलंका द्वारा ये नाम दिया गया है. असानी एक सिंहली भाषा का शब्द है जिसका अर्थ क्रोध है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)