Home News India सुनसान तट, हेलीकॉप्टर से निगरानी... बिपरजॉय तूफान से पहले की 10 तस्वीरें
सुनसान तट, हेलीकॉप्टर से निगरानी... बिपरजॉय तूफान से पहले की 10 तस्वीरें
Biparjoy Cyclone Photos: अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
बिपरजॉय तूफान से पहले की 10 तस्वीरें
फोटो-पीटीआई
✕
advertisement
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को तूफान कुछ कमजोर हुआ है, हालांकि यह अब भी खतरनाक ही है. 15 जून को जब यह गुजरात तट से टकराएगा तो 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.
अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है. कच्छ जिले में बिपरजॉय चक्रवात के लैंडफॉल से पहले जखाऊ बंदरगाह पर भारी बारिश हुई
फोटो-पीटीआई
कच्छ जिले के जखाऊ गांव में बिपरजॉय चक्रवात की दस्तक से पहले मछुआरे परिवार के सदस्यों ने एक प्राथमिक विद्यालय में शरण ली
फोटो-पीटीआई
जखाऊ: गुजरात के सबसे व्यस्त गोदी में से एक जखाऊ बंदरगाह तूफानी समुद्र, तेज हवा और भारी बारिश को छोड़कर पूरी तरह से निष्क्रिय है क्योंकि यह चक्रवात बिपरजॉय के आने का इंतजार कर रहा है
फोटो-पीटीआई
एक आदमी बांद्रा समुद्र तट पर खड़ा है, जबकि ऊंची ज्वार की लहरें तट पर टकरा रही है. इसकी वजह भी बिपरजॉय चक्रवात है जो एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है.
फोटो-पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लाइफगार्ड गश्त पर है और उच्च ज्वार की लहरें किनारे पर टकरा रही हैं
फोटो-पीटीआई
बिपोरजॉय चक्रवात के तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में जुहू बीच पर आने वाले लोगों को समुद्र तट क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की है.
फोटो-पीटीआई
तटरक्षक हेलीकॉप्टर समुद्र क्षेत्रों में गश्त करता हुआ
फोटो-पीटीआई
जखाऊ बंदरगाह पर एक मछुआरा कॉलोनी बिपरजॉय चक्रवात की दस्तक से पहले सुनसान पड़ी हुई
फोटो-पीटीआई
कच्छ जिले में बिपरजॉय चक्रवात के आने से पहले जखाऊ बंदरगाह पर मछली पकड़ने वाले जहाजों ने लंगर डाला