Cyclone Fani: तूफान के समय भूलकर भी ना करें ये काम  

Cyclone Fani: तूफान के समय भूलकर भी ना करें ये काम

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Cyclone Fani: जानें तूफान के समय क्या करनी चाहिए और क्या नहीं
i
Cyclone Fani: जानें तूफान के समय क्या करनी चाहिए और क्या नहीं
(फोटो:PTI)

advertisement

पिछले काफी दिनों से 'फानी' खबरों में बना हुआ है. ये चक्रवाती तूफान ओडिशा के तट से टकरा चुका है, जिसके बाद से ही वहां काफी तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. फानी की वजह से कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं? हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आंधी-तूफान में आप अपना ध्यान कैसे रख सकते हैं.

चक्रवात Fani के समय क्या न करें

  • तूफान आने से पहले इसे लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ती हैं और लोग बिना जांच-पड़ताल किए उन पर भरोसा कर लेते हैं. ऐसे में जल्दबाजी बिलकुल भी ना दिखाएं और हो सके तो इन अफवाहों को क्रॉस चेक जरूर कर लें.
  • मौसम की जानकारी के लिए व्हाट्सऐप या किसी अन्य सोशल साइट पर निर्भर ना रहें बल्कि रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ते रहें.
  • किसी भी तेज धार वाली चीज को बाहर खुला ना छोड़ें.
  • किसी भी तार को ना छुएं, उससे करंट लग सकता है.
  • अपने कार, स्कूटर या किसी भी गाड़ी को पेड़ के नीचे ना खड़ा करें. साथ ही इन्हें बेसमेंट एरिया में भी पार्क करने से बचें.
  • पेड़ के नीचे ना खड़े हों.
  • खुद को सुरक्षित रखने के लिए या तूफान के दौरान किसी पुरानी या टूटी हुई बिल्डिंग में ना जाएं.
  • अपने घर से तब तक बाहर ना निकलें, जब तक आपको इसे लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल जाती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Fani चक्रवात के समय क्या करें

  • कोई भी प्राकृतिक आपदा होने पर पानी की कमी हो सकती है इसलिए घरों की बाल्टी, बर्तनों में जरूरत के हिसाब से पहले से ही पानी भरकर रख लें.
  • तूफान आने पर अपने परिवार वालों और दोस्तों के संपर्क में बने रहें.
  • तूफान आए तो दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें और हमेशा घर के अंदर ही रहें.
  • अपने साथ हमेशा एक किट तैयार रखें, जिसमें फर्स्ट एड, टॉर्च, बैटरी वाला पोर्टेबल रेडियो, दवाइयां और आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स हों.
  • तूफान के रास्ते में आने वाली चीजों को पहले से ही हटा दें क्योंकि जब तूफान बहुत तेजी से आएगा तो अपने साथ सब कुछ उड़ाता चला जाएगा. साथ ही कई लोग उन चीजों के नीचे दब भी सकते हैं.
  • अपने मोबाइल फोन को हमेशा चार्ज रखें और लोगों को SMS के जरिए कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2019,04:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT