Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192 दिन में महाराष्ट्र-गुजरात पहुंचेगा निसारगा, शाह की समीक्षा बैठक

2 दिन में महाराष्ट्र-गुजरात पहुंचेगा निसारगा, शाह की समीक्षा बैठक

चक्रवाती तूफान अम्पन की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
2 दिन में महाराष्ट्र-गुजरात पहुंचेगा निसारगा, शाह की समीक्षा बैठक
i
2 दिन में महाराष्ट्र-गुजरात पहुंचेगा निसारगा, शाह की समीक्षा बैठक
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चक्रवाती तूफान अम्पन की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि तीन जून को चक्रवाती तूफान 'निसारगा' महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा.

आईएमडी के वैज्ञानिक आनंद कुमार दास के अनुसार, यह गोवा के पणजी से लगभग 370 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, मुंबई से 690 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और गुजरात के सूरत से 920 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है, चक्रवात के 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में टकराने की आशंका है.

खतरे को देखते हुए NDRF की 9 टीमों महाराष्ट्र भेजा गया है. 3 टीम को मुंबई, 2 को पालघर, ठाणे, रायगढ, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 1-1 टीम को भेजा गया है.

'सोमवार शाम तक गहरे डिप्रेशन में बदलने की आशंका'

“इसके दो जून की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से तीन जून की शाम या रात तक टकराने की प्रबल संभावना है.” 
आनंद कुमार दास, आईएमडी के वैज्ञानिक 

हरिहरेश्वर शहर मुंबई और पुणे दोनों से 200 किलोमीटर की दूरी पर है और दमन से 360 किलोमीटर की दूरी पर है.

दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में कम दबाव वाला क्षेत्र सोमवार सुबह तड़के एक डिप्रेशन में बदल गया है. कम दबाव वाला क्षेत्र और डिप्रेशन आईएमडी के आठ-श्रेणी के पैमाने पर शुरुआत के दो स्तर हैं, जिनका उपयोग चक्रवातों को उनकी तीव्रता के आधार पर वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है.

यह डिप्रेशन सोमवार शाम तक एक गहरे डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. यह आगे और भी उग्र रूप धारण कर लेगा और दो जून को सुबह के समय चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और फिर तीन जून की शाम या रात तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तूफान के वक्त हवा की गति 105 से 115 Km प्रति घंटा होगी

जब यह एक भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा तो हवा की गति 105 से 115 किमी प्रति घंटा होगी और इसकी गति तीन जून को सुबह 5.30 बजे 125 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. आईएमडी के अनुसार, चार जून को शाम 5.30 बजे यह चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा और हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा तक रह जाएगी.

महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि यहां तीन जून को राज्यों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jun 2020,03:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT