advertisement
चक्रवाती तूफान ‘फेथाई' सोमवार को आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. ‘फेथाई' के असर की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भी सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही इन राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को ओडिशा के कई हिस्सों गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कालाहांडी में आसमान में घने बादल छाये रहे, जबकि चक्रवात के प्रभाव से वहां भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके मुताबिक रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नौपदा, बारागढ़, बालनगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़ जाएगा. सोमवार दोपहर तक ‘फेथाई'ओंगोल और काकीनाड़ा के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकरायेगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार दोपहर के बाद आंध्रप्रदेश में इस चक्रवात के पहुंचने के बाद यह उत्तर-पूर्व की तरफ मुड़ेगा. हावड़ा, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर, पुरूलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम और हुगली जिले के कुछ जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों ने कहा कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में चल सकती हैं.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- राफेल डील: 70 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘पलटवार’ करेगी BJP
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)