Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताऊ ते तूफान से मुंबई में तबाही, यातायात प्रभावित, एयरपोर्ट भी बंद

ताऊ ते तूफान से मुंबई में तबाही, यातायात प्रभावित, एयरपोर्ट भी बंद

ताऊ ते तूफान का असर मुंबई में दिखना शुरू हो गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

चक्रवाती तूफान ताऊ ते ने 17 मई को मुंबई में जोरदार तबाही मचाई. करीब 60-75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज आंधी में कई पेड़ टूट गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा. सड़क पर यातायात बाधित हो गया लेकिन किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

17 मई की तड़के सुबह से मुंबई में हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. शहर के 'गेट वे ऑफ इंडिया' के आसपास समंदर में ऊंची लहरे उठ रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 17 मई को शहर में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

17 मई की सुबह तक, शहर में 8.37 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. पूर्वी उपनगरों में 6.53 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 3.92मिमी बारिश दर्ज की गई. इसने मौसम को काफी हद तक ठंडा कर दिया था, क्योंकि मुंबई का पारा 30-40 डिग्री तक छू रहा था.

मुंबई एयरपोर्ट को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. सुबह 8:15 पर चेन्नई से मुंबई आने वाली फ्लाइट को सूरत एयरपोर्ट डाइवर्ट किया गया था.

NDRF की तीन टीमें तैनात

‘काफी गंभीर’ ताऊ ते तूफान के मुंबई के तट से गुजरात की तरफ गुजरने का अनुमान है. इसकी वजह से शहर के पश्चिमी उपनगरों में NDRF की तीन टीमें तैनात की गई हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नेवी की टीमें भी स्टैंडबाई पर रखी गई हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र के कई जिलों में हवाओं की रफ्तार 75-85kmph पहुंच सकती है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

16 मई को महाराष्ट्र पहुंचा ताऊ ते

ताऊ ते रविवार 16 मई को महाराष्ट्र के तट पर पहुंच गया था, जिससे कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और अन्य मामूली क्षति हुई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थिति की निगरानी के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य की तैयारियों से भी अवगत कराया. ठाकरे ने शाह को बताया, "पूरे तटीय क्षेत्र के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है."

एहतियाती कदम में भारतीय तटरक्षक बल ने लगभग 5,600 नावों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की, जो अरब सागर में मछली पकड़ने के लिए गई थीं.  

NDRF, SDRF, महाराष्ट्र पुलिस, फायर ब्रिगेड, तटरक्षक बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों की टीमें किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरे तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 May 2021,08:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT