Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मीडिया समूहों पर आयकर रेड पर IB मंत्री- 'एजेंसियों का काम, सरकारी दखल नहीं'

मीडिया समूहों पर आयकर रेड पर IB मंत्री- 'एजेंसियों का काम, सरकारी दखल नहीं'

Dainik Bhaskar और Bharat Samachar पर Income Tax रेड

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Dainik Bhaskar और Bharat Samachar पर Income Tax&nbsp;रेड</p></div>
i

Dainik Bhaskar और Bharat Samachar पर Income Tax रेड

(फोटो:PTI)

advertisement

आयकर विभाग (Income Tax) ने 22 जुलाई को मीडिया समूह दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और यूपी स्थित भारत समाचार (Bharat Samachar) पर छापेमारी की. दोनों ही संस्थानों को सरकार की नीतियों की आलोचना के लिए जाना जाता है. ये मुद्दा विपक्ष ने संसद में भी उठाया और सोशल मीडिया पर भी बहस जारी है. इस बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई में केंद्र की भूमिका नहीं है.

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, "एजेंसियां अपना काम करती हैं, हम उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करते. मैं ये भी कहना चाहूंगा कि किसी घटना की रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों का पता लगाना भी जरूरी है. कभी-कभी जानकारी की कमी भ्रामक होता है."

ठाकुर की ये टिप्पणी केंद्र सरकार की तरफ से आई अकेली आधिकारिक प्रतिक्रिया थी. छापेमारी पर आयकर विभाग या उसकी नीतियां बनाने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

भास्कर समूह ने बड़ी टैक्स चोरी: सरकारी सूत्र

न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर कानून के सेक्शन 132 के तहत दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर छापेमारी हुई. सूत्रों ने कहा, "132 परिसरों पर छापे मारे गए."

"समूह मीडिया, पावर, टेक्सटाइल और रियल एस्टेट समेत कई सेक्टर में शामिल है. समूह का टर्नओवर सालाना 6000 करोड़ से ज्यादा है. समूह की 100 से ज्यादा कंपनियां हैं. फ्लैगशिप कंपनी DB कॉर्प लिमिटेड है, जो दैनिक भास्कर छापती है. कोयला आधारित पावर जनरेशन बिजनेस DB पावर लिमिटेड के नाम से किया जाता है."
सरकारी सूत्र

सरकारी सूत्रों ने कहा कि भास्कर समूह पर शेल कंपनियां बनाकर फर्जी खर्चे और खरीद दिखाकर टैक्स चोरी करने का आरोप है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टैक्स चोरी के आरोप में भास्कर पर छापे

22 जुलाई को दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर परिसर समेत कई ऑफिस पर छापेमारी की गई. आईटी अफसरों ने मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ प्रमोटरों के आवासीय परिसरों की भी तलाशी ली. दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल के भोपाल स्थित निवास पर भी IT विभाग की टीम पहुंची थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयकर विभाग ने भास्कर समूह पर टैक्स चोरी के आरोप में छापेमारी की.

दैनिक भास्कर ग्रुप ने कहा है कि कोरोना में सरकार की खामियां बताने वाली खबरों के कारण सरकार ने ये दबिश डाली है. समूह ने कहा, "सरकार सच्ची पत्रकारिता से डर गई है और बदला ले रही है." दैनिक भास्कर ने कोरोना ही नहीं हाल ही में पेगासस खुलासे और ऑक्सीजन की कमी से मौत पर सरकार के दावे पर भी पहले पन्ने पर प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित की.

भारत समाचार पर भी कार्रवाई

22 जुलाई को ही उत्तर प्रदेश में भारत समाचार चैनल के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई. आयकर टीम चैनल के कार्यालय के अलावा एडिटर-इन-चीफ बृजेश मिश्रा, स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह और दूसरे प्रमोटर्स के घर पर भी जांच के लिए पहुंची.

भारत समाचार के मुताबिक, 22 जुलाई की सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी टीम कर रही थी. संपादक और प्रोमोटर के अलावा भारत समाचार के कर्मचारियों के घर पर भी छापेमारी की खबर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Jul 2021,06:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT