advertisement
IIT बॉम्बे के दलित स्टूडेंट दर्शन सोलंकी की सुसाइड से मौत मामले (Darshan Solanki Suicide Case) में बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस की SIT ने दर्शन सोलंकी के एक बैचमेट को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने रविवार, 9 अप्रैल को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अरमान खत्री नाम का यह आरोपी स्टूडेंट और सोलंकी IIT बॉम्बे के एक हॉस्टल के एक ही फ्लोर पर रहते थे. दोनों बैचमेट भी थे.
अधिकारी ने यह जानकारी भी दी कि SIT को 3 मार्च को बरामद एक कथित सुसाइड नोट में सोलंकी ने उल्लेख किया था कि "अरमान ने मुझे मार डाला है".
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले और बीटेक (केमिकल) कोर्स के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट सर्शन सोलंकी ने इस साल 12 फरवरी को IIT बॉम्बे के एक हॉस्टल की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.
महाराष्ट्र सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
सोलंकी के परिवार ने दावा किया है कि सोलंकी को अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित होने के कारण IIT बॉम्बे में भेदभाव का सामना करना पड़ा था. हालांकि, संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति-आधारित भेदभाव को खारिज कर दिया था और आत्महत्या के संभावित कारण के रूप में एकेडमिक परफॉरमेंस में गिरावट का संकेत दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)