advertisement
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 2-18 साल के उम्र के बच्चों के लिए COVAXIN के ट्रायल को दूसरे और तीसरे चरण के लिए मंजूरी दे दी है. भारत बायोटेक 525 लोगों को क्लीनिकल ट्रायल करेगा. भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाया जा रहा है. फिलहाल भारत में कोरोना का दूसरा वेब चल रहा है और तीसरे वेब की संभावना जताई जा रही है.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रही है. इस बीच एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी दी थी. एक्सर्ट्स का कहना है कि तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)