ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत बायोटेक को 2-18 साल के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी  

भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत बायोटैक को 2-18 साल की उम्र के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है. SEC ने सिफारिश की थी कि भारत बायाटेक की कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे देनी चाहिए, जो 2 से 18 साल तक के बच्चों पर किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में अभी जिन दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को लगाया जा रहा है. फिलहाल भारत में  कोरोना का दूसरा वेब चल रहा है और तीसरे वेब की संभावना जताई जा रही है.

भारत बायोटेक 18 राज्यों को कर रहा कोवैक्सीन की आपूर्ति

भारत बायोटेक 1 मई से अपनी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की आपूर्ति 18 राज्यों में कर रहा है. कंपनी ने मंगलवार को यह बात कही. हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता संस्थान ने ट्वीट कर कहा, ''हमारे प्रयासों में कमी नहीं आएगी, हम अपने टीके की निरंतर आपूर्ति जारी रखेंगे."

जिन राज्यों को टीके की आपूर्ति की जा रही है, वे हैं- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल.

ये भी पढ़ें-कोविड से एक दिन में रिकॉर्ड 4205 लोगों की मौत, नए केस 3.48 लाख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×