Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मई में कुदरत का कहर,अब तक 250 से ज्यादा की मौत,मौसम विभाग भी हैरान

मई में कुदरत का कहर,अब तक 250 से ज्यादा की मौत,मौसम विभाग भी हैरान

मई के पहले हफ्ते से शुरू हुए आंधी-तूफान के कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, पूरे महीने का अपडेट

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पिछले रविवार को दिल्ली में आंधी के दौरान गाड़ियों पर गिरा पेड़
i
पिछले रविवार को दिल्ली में आंधी के दौरान गाड़ियों पर गिरा पेड़
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई राज्यों से आंधी, तूफान और भारी बारिश का खतरा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 28 मई को आए तूफान में यूपी, बिहार से ही 34 लोगों के मौत की खबर है. 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

आपने खुद महसूस किया होगा कि पिछले कुछ दिनों या कहे तो करीब एक महीने से ही लगातार आंधी, तूफान की चेतावनी की खबरें आने लगी हैं. सबसे ज्यादा मौत की खबरें उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आई हैं. ऐसा नहीं है कि इन घटनाओं से पहले मौसम विभाग ने अलर्ट नहीं दिया, इन सभी घटनाओं से पहले मौसम विभाग ने करीब-करीब सटीक अलर्ट जारी किया था, लेकिन नुकसान कम नहीं हो सका है. मौसम विज्ञान के जानकारों का भी मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य हो रहा है.

आइए जानते हैं पिछले महीने हुए भीषण प्राकृतिक आपदाओं के बारे में

2-3 मई, 4 राज्य, 124 मौतें

2 से 3 मई के बीच पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और यूपी में भीषण आंधी-तूफान से कुल 124 लोगों की मौत हो गई थी. 300 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर थी. सबसे अधिक 73 लोगों की मौत यूपी में हुई यहां 91 लोग घायल भी हो गए.

पिछले रविवार को दिल्ली में आंधी के दौरान गाड़ियों पर गिरा पेड़(फोटो: PTI)
सबसे अधिक 73 लोगों की मौत यूपी में हुई जबकि 91 दूसरे जख्मी हो गए. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में ज्यादातर मौतें और लोगों को जख्मी होने की घटनाएं आगरा क्षेत्र में हुई. राजस्थान में कुल मिलाकर 35 लोगों की मौत हुई और 206 घायल हो गए. वहीं तेलंगाना में 8, उत्तराखंड में 6 और पंजाब में 2 लोगों की मौत हुई है.

मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट पहले ही जारी किया था, लेकिन नुकसान को रोका नहीं जा सका.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

13-14 मई, 5 राज्य, 80 की मौत

कटिहार में आंधी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.(फोटो: ANI)

2 मई से शुरू हुआ सिलसिला थमा नहीं. तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहा. 13-14 मई को को देश के 5 राज्यों में बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण 80 लोगों की मौत हो गई.

एक बार फिर सबसे ज्यादा कहर उत्तर प्रदेश पर ही बरसा. यूपी में ही 51 लोगों की मत हो गई. जबकि आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 14, दिल्ली में दो लोगों की जबकि उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. इन घटनाओं में 136 लोग घायल हुए हैं.

28 मई, 2 राज्य, 46 लोगों की मौत

भारी बारिश और तूफान के बाद दिल्ली कानपुर हाइवे पर हुआ ये हादसा

28 मई को बिहार और यूपी के कई जगहों पर आंधी-तूफान से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में सोमवार रात को 19 लोगों की मौत हो गई. आंधी - तूफान से गया और औरंगाबाद में पांच - पांच , मुंगेर में चार , कटिहार में तीन और नवादा में दो लोगों की मौत हुई. यूपी में 15 लोगों की मौत की खबर है.

कुछ अजीब है इस बार का मौसम: विशेषज्ञ

मौसम विज्ञान के जानकारों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है. इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोप, कम दबाव का क्षेत्र) की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है और 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी.

उत्तर भारत में गर्मियों के दौरान धूल भरी आंधी , तूफान और बारिश सामान्य घटना है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष ( मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन ) महेश पहलावट ने कहा , ‘‘ लेकिन इस तरह की तेजी नहीं रहती. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है. ''

मौसम विभाग के अतिरिक्त निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अप्रैल में एक , जबकि मई में अब तक तीन बार पश्चिमी विक्षोभ के हालात बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बनना तूफान - धूल भरी आंधी का अहम कारण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT