advertisement
पश्चिमी यूपी में डेंगू dengue और वायरल बुखार कहर बरपा रहा है. फिरोजाबाद के हालात बेहद खराब हो रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी यहां पर नजर बनाए हुए हैं. उनके निर्देश पर फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया गया है.
फिरोजाबाद में डेंगू बुखार से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने से शासन के निर्देश पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए राज्य स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन पहले जिला आगमन पर सौ शैया अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सुदामा नगर में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की थी. निरीक्षण के दौरान सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की थी. इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ पर नाराजगी जाहिर की थी.
बता दें कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें ज्यादातर बच्चे हैं. बच्चों के ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. बीमारी की वजह से आठवीं तक के स्कूल अब 6 सितंबर को खोलने का निर्णय लिया गया है. डीएम चंद्र विजय सिंह के मुताबिक, 46 बच्चों के एंटीजन टेस्ट से डेंगू की पुष्टि हुई है, शहर के अन्य क्षेत्रों में मौतों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)