Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलवामा का असर‌‌: हेग में पाक ने बढ़ाया हाथ,भारत ने नमस्ते कर दिया

पुलवामा का असर‌‌: हेग में पाक ने बढ़ाया हाथ,भारत ने नमस्ते कर दिया

ICJ में बहस से पहले मिल रहे थे दोनों देशों के प्रतिनिधि

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से किया इनकार
i
भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से किया इनकार
(फोटोः AP)

advertisement

हेग में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई के दौरान भी पुलवामा हमले का असर दिखा. पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने जब भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल के पास हाथ मिलाने पहुंचे, तो मित्तल ने मंसूर खान से हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही नमस्ते कर ली.

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई से पहले दोनों देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन मित्तल ने उन्हें हाथ जोड़कर दूर से ही नमस्ते कह दी.

भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ मिलाने से किया इनकारफोटोः AP

बता दें, कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल कर रहा है. पुलवामा हमले के लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. इस हमले के बाद ही भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का खिताब भी वापस ले लिया है.

मंगलवार तक के लिए टली कुलभूषण केस की सुनवाई

हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई मंगलवार तक टल गई है. वकील हरीश साल्वे ने सोमवार को सुनवाई के दौरान भारत और कुलभूषण जाधव का पक्ष रखा.

कुलभूषण जाधव को अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में फांसी की सजा सुना दी थी. पाकिस्तानी मिलिट्री कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ भारत ने ICJ का रुख किया था. भारत का कहना है कि इंडियन नेवी के रिटायर्ड अफसर जाधव को ईरान से अगवा किया गया था, जहां उनका बिजनेस था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे 40 जवान

बीती 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आत्मघाती आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 45 जवान शहीद हो गए थे. गुरुवार दोपहर जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरे अपने वाहन को सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही एक बस से टकरा दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2019,07:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT