advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की हॉटसीट रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने सवा तीन लाख मतों से जीत हासिल की. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी डॉ.अरविंद शर्मा को बुरी तरह से हराया. दीपेंद्र सिंह हुड्डा पांचवीं बार सांसद बने हैं. इस बार संसद में शपथग्रहण के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बीच कहासुनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वायरल वीडियो की पूरी कहानी बताई. इसके साथ ही हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला, बेरोजगारी, शिक्षा और हरियाणा में सीएम चेहरे को लेकर बात की.
संसद में आपके और लोकसभा स्पीकर के बीच में हुई कहासुनी का पूरा मामला क्या है?
शशि थरूर जी ने अपने शपथ के दौरान 'जय संविधान' कहा उसे लेकर स्पीकर की तरफ से एक टिप्पणी आई और मुझे ऐसा लगा कि 'जय संविधान' तो ऐसा उद्घोष है जिसे सुनकर सभी को खुशी होनी चाहिए. इस पर आपत्ति कैसी? इस देश की संसद भी संविधान पर चलती है, यह आसन भी संविधान ने बनाया है. जो हुआ वह सही हुआ या नहीं वह मैं जनता पर छोड़ता हूं. साथ ही पत्रकारों पर छोड़ता हूं और माननीय आसन पर भी छोड़ता हूं.
संविधान को लेकर शपथ लेना एक नया ट्रेंड है, क्या विपक्षी पार्टियां संविधान की आड़ लेकर लोगों के बीच रहना चाहती हैं?
जो आप बता रहे हैं एक नया ट्रेंड, संविधान एक केंद्र बिंदु बना है हमारे बीच उसका कारण यह है कि बीजेपी की ओर से लगातार संविधान को कुचलने का काम किया जा रहा है. प्रजातंत्र को और संविधान को दरकिनार करते हुए इस सरकार ने अपनी चलाई है. इतना ही नहीं बीजेपी के नेताओं द्वारा खुली चुनौती दी गई कि किस तरह वो संविधान को कुचलने का उसे खत्म करने का काम करेंगे. ऐसे में संविधान और प्रजातंत्र को बचाने की लड़ाई विपक्ष ने लड़ी. सरकार जरूर बन गई है बीजेपी की, संख्या बल भले उनके पास हो मगर नैतिक बल जनादेश ने विपक्ष को दिया है. अपने वोट से देशवासियों ने संविधान को बचाने का काम किया है.
हरियाणा में बेरोजगारों के लिए आपका क्या प्लान है?
दस साल जब कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा सबसे आगे था. हरियाणा देश का प्रथम विकसित राज्य बन सकता है. हरियाणा आने वाले समय में ऐसा राज्य बने जहां इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो. हरियाणा में देश में सबसे ज्यादा मेट्रो कनेक्टिविटी हो सकती है. इस सरकार ने पिछले 10 साल में एक भी इंडस्ट्रियल एरिया नहीं बनाया. हमारा संकल्प है हरियाणा में वर्ल्ड स्टैंडर्ड का एजुकेशन हो और हरियाणा के नौजवानों को रोजगार मिले. हम चाहते हैं कि अगर कोई हरियाणा छोड़कर दूसरे देश जाए तो उसे मजबूरी में ना जाना पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)