ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Results: रोहतक चुनाव सीट से कांग्रेस ने लहराया परचम

Rohtak Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रोहतक लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rohtak Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद कुमार शर्मा (बीजेपी) (Dr. Arvind Kumar Sharm (BJP)), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) (Deepender Singh Hooda (Congress)) उम्मीदवार हैं.

रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत हुई है.
रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट पर 25 May को Phase 6 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में बीजेपी (BJP) से अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) जीते थे. उन्होंने कांग्रेस (Congress) के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) को हराया था. रोहतक (Rohtak) में साल 2014 में आईएनसी (INC) के दीपेन्दर सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी (BJP) के ओम प्रकाश धनकर (Om Parkash Dhankar) को हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहतक लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला डॉ. अरविंद कुमार शर्मा (बीजेपी) (Dr. Arvind Kumar Sharm (BJP)), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस) (Deepender Singh Hooda (Congress)) के बीच है.

रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट में महाम, गढ़ी सांपला-किलोई, बदली, झज्जर (एससी), बेरी, रोहतक, कलानौर (एससी), बहादुरगढ़, कोसली विधानसभा सीटें आती हैं.

रोहतक (Rohtak) लोकसभा सीट हरियाणा (Haryana) की लोकसभा सीटों में से एक है.

परिणाम 

रोहतक सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा की जीत हुई है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस)- 783578 वोट

डॉ. अरविंद कुमार शर्मा (बीजेपी)- 438280 वोट

वोट का अंतर - 345298 वोट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव 2019, 2014 चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.

लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.

लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.

साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×