advertisement
पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन ने डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी दी. सिंह ने कहा कि नौ दौर की राजनयिक और मिलिट्री स्तर की बातचीत के बाद डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया पूरी हो गई है.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. सिंह ने 'भारतीय जवानों की बहादुरी पर शक' करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की.
तमिलनाडु के सालेम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा, "देश अपनी सीमा पर कोई एकतरफा कार्रवाई मंजूर नहीं करेगा और ऐसी कोशिशों को रोकने के लिए कोई भी कीमत अदा करेगा."
सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार देश की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के साथ कभी समझौता नहीं करेगी."
भारत और चीन के बीच 20 फरवरी को दसवें दौर की बातचीत शुरू हुई थी. डिसएंगेजमेंट पर ये बातचीत करीब 16 घंटे तक चली. NDTV के मुताबिक, बातचीत के दौरान डेसपांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में डिसएंगेजमेंट एजेंडे पर रहा.
दसवें दौर की बातचीत मोल्डो में हुई थी. ये LAC पर चीन की तरफ पैंगोंग के दक्षिणी तट पर चुशुल के करीब स्थित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)