Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षा मंत्री ने पाक को चेताया, उकसाया गया तो कठोर जवाब मिलेगा

रक्षा मंत्री ने पाक को चेताया, उकसाया गया तो कठोर जवाब मिलेगा

रक्षामंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी जा रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रक्षामंत्री की पाक को चेताया, उकसावे के हर हमले का मिलेगा जवाब
i
रक्षामंत्री की पाक को चेताया, उकसावे के हर हमले का मिलेगा जवाब
(फोटो: PTI)

advertisement

पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सीमापार से उकसावे वाली हरकत हुई तो हर हमले का करारा जवाब मिलेगा. रक्षामंत्री ने कहा कि सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट है.

युद्धविराम पर दोनों पक्षों की ओर से सहमति के बावजूद पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी को सीतारमण ने उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया.

जवाब देने के लिए सेना को पूरी छूट

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखेंगे, सुरक्षाबलों को किसी भी तरह की गोलीबारी का जवाब देने के लिए छूट दी गयी है. हमें उकसाया गया तो जवाब दिया जाएगा''

रक्षामंत्री ने रमजान के महीने में जम्मू-कश्मीर में जारी युद्धविराम के उल्लघंन की घटनाओं पर जवाब में कहा कि ये तय करना उनके मंत्रालय का काम नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में जारी रमजान संघर्षविराम सफल रहा है या नहीं. उन्होंने कहा , ‘‘ सुरक्षा बलों को हमला का जवाब देने की छूट दी गयी है. जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम सफल रहा है या नहीं, ये आकलन करना रक्षा मंत्रालय का काम नहीं है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोमवार को हुई थी दोनों पक्षों की बैठक

भारत और पाकिस्तान ने सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी रोकने का फैसला किया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बातचीत का फैसला करने के बाद बॉर्डर की चुंगी चौकी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर (बीएसएफ के डीआईजी, पाक रेंजर्स के ब्रिगेडियर) की बैठक हुई.

इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन करने की वजह से बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे और 16 लोग जख्मी हो गए थे. इस साल जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या 46 हो गयी जिनमें 20 जवान शामिल हैं.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2018,04:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT