advertisement
उत्तरी दिल्ली (North Delhi) में शनिवार, 4 नवंबर को पटाखा बनाते वक्त विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यह मामला नरेला के टिकरी खुर्द गांव का है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में 20 साल के गौरव कुमार और उनके दोस्त 21 साल के साहिल सिंह हैं.
पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र (SRHC) अस्पताल से फोन आया और वहां के डॉक्टरों ने कहा कि दोनों लोगों को देर रात अस्पताल में "मृत लाया गया".
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटनास्थल और मृतकों के पते पर एक टीम भेजी गई और टीम ने पाया कि दोनों व्यक्ति जल गए थे और उनके पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
DCP (आउटरनॉर्थ) रवि कुमार सिंह ने Indian Express के साथ बातचीत में कहा कि
साहिल सिंह शनिवार को अपने दोस्त गौरव से मिलने आया था और जब विस्फोट हुआ तो दोनों उसके घर पर काम कर रहे थे और सामान पैक कर रहे थे.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत केस दर्ज किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)