advertisement
दिल्ली के एक और मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बाबरपुर के मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले ये डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस क्लीनिक पर जाने वाले सभी लोगों को 15 दिनों तक आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सोमवार को फिर तेजी से बढ़ी, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 97 रोगी सामने आ चुके हैं.
दिल्ली सरकारकी दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक 5 व्यक्ति जो कोरोनावायरस से ग्रसित थे, पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, दो की मौत हो चुकी है और कुल 89 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. एक विदेशी व्यक्ति जो कोरोना वायरस से ग्रसित था, ठीक होकर अपने देश लौट चुका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश के नाम संबोधन में कोरोनावायरस के चलते अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था
ये भी पढ़ें- COVID-19:दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर पॉजिटिव, 800 क्वॉरन्टीन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)