ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर पॉजिटिव, 800 क्वॉरन्टीन

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 36 मामले की पुष्टि हुई है, और 2 लोगों की मौत हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये डॉक्टर सऊदी से लौटी एक महिला के संपर्क में आए थे. डॉक्टर के साथ ही उनकी बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये खबर आते ही डॉक्टर के संपर्क में आए 800 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये खबर आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-

हमारे मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर जिन्होंने सऊदी अरब से यात्रा कर आई महिला का चेकअप किया था का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर की बेटी और पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 हो गई है.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले 600 के पार पहुंच चुके हैं. देश में इस वायरस के 593 एक्टिव केस सहित अब तक 649 कन्फर्म केस सामने आए हैं.  

दिल्ली में अबतक 2 मौतें

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 36 मामले की पुष्टि हुई है, और 2 लोगों की मौत हुई है.

21 दिनों का लॉकडाउन, लेकिन जरूरी सेवाएं जारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश के नाम संबोधन में कोरोनावायरस के चलते अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. पीएम मोदी की घोषणा के बाद गृह मंत्रालय ने जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं. इन गाइडलाइन में गृह मंत्रालय ने साफ किया है कि पिछले दिनों चले लॉकडाउन की तरह ही सभी इमरजेंसी और आवश्यक जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और सामान को रोका नहीं जाएगा. लॉकडाउन के दौरान खाने के सामान, ड्रग्स और मेडिकल डिवाइस के पैकेजिंग मैटेरियल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, बैंक-एटीएम खुली रहेंगी.

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन: इन सेवाओं में भी मिलेगी राहत,सरकार ने फिर जारी की लिस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×