advertisement
ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच और कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) की 100 फीसदी आबादी को वैक्सीन (Vaccination) की पहली डोज लग चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस बात की जानकारी शुक्रवार, 25 दिसंबर को ट्वीट कर दी है.
फिलहाल वैक्सीनेशन ही है जो कोरोना के खिलाफ कारगर मानी जा रही है.
बता दें कि ओमिक्रॉन के खतरे और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या में पिछले दिनों में से इजाफा देखा जा रहा है. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं. पहले कोरोना के हर दिन 50 मामले देखने को मिल रहे थे जो अब 100 से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)