ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन से निपटने के लिए क्या कर रही है दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने दी जानकारी

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्रतिदिन एक लाख केस को आधार मानकर अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली(Delhi) में ओमिक्रॉन से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) लगातार तैयारियों में जुटे हैं. सीएम केजरीवाल ने 23 दिसंबर को सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. केजरीवाल ने बताया कि ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अस्पताल, बेड्स, दवाइयों और ऑक्सीजन का पुख्ता इंतजाम है और होम आइसोलेशन को हम और मजबूत कर रहे हैं. हमने टेस्ट क्षमता को बढ़ा दी है, अब जरूरत पड़ने पर हम तीन लाख टेस्ट प्रतिदिन कर पाएंगे. हम प्रतिदिन एक लाख केस को आधार मानकर अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा कि सीरो सर्वे में 95 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज मिली है और 70 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, तो संभव है कि ओमिक्रॉन का प्रकोप ज्यादा न हो. फिर भी अगर ओमिक्रॉन फैलता है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है लेकिन लक्षण काफी हल्के- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन को लेकर सब लोग काफी चिंचित हैं. क्योंकि पूरी दुनिया से जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार, यह बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है. ओमिक्रॉन की मोटे-मोटे तौर पर दो विशेषताएं हैं. पहला, यह बहुत तेजी से फैलता है. दूसरा, इसके लक्षण काफी हल्के हैं. इसमें बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने पड़ते हैं और मौतें भी काफी कम होती है.

मेडिकल टीम तत्काल उससे संपर्क करेगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हम अपने होम आइसोलेशन प्रणाली को बहुत ही मजबूत बना रहे हैं. इसके तहत, जैसे ही टेस्ट के नतीजे आएंगे और यह पता चलेगा कि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, तो उसे तुरंत हमारे यहां से फोन किया जाएगा और उसको कहा जाएगा कि आपसे दिल्ली सरकार अब लगातार संपर्क में रहेगी. अगले दिन दिल्ली सरकार की तरफ से एक मेडिकल टीम उसके घर जाएगी. उसको एक किट देकर आएगी, जिसमें उसकी दवाइयां, जरूरत दिशा-निर्देश और ऑक्सीमीटर आदि होगा.

0

65 हजार बेड्स तैयार करने की तैयारी

केजरीवाल सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है. इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर फिलहाल करीब 37 हजार कोविड बेड्स और 10594 कोविड आईसीयू बेड्स तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा, 6800 आईसीयू बेड्स निर्माणाधीन हैं.

दिल्ली में अब तक लग चुकी है वैक्सीन की 2.51 करोड़ डोज

दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 1.80 करोड़ है. दिल्ली सरकार अभी तक दिल्ली में वैक्सीन की 2.51 करोड़ डोज लगा चुकी है. दिल्ली में अभी तक 1.475 करोड़ लोगों को वैक्सीन की एक डोज दी गई है. अर्थात दिल्ली में 99 फीसद लोगों ने वैक्सीन की एक डोल लगवा ली है. इसी तरह, 1.035 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×