Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ी, कोर्ट में क्या-क्या बोले दिल्ली सीएम?

अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ी, कोर्ट में क्या-क्या बोले दिल्ली सीएम?

CM Arvind Kejriwal ने कोर्ट में कहा, "देश के सामने AAP के भ्रष्ट होने का धुआंधार नाटक रचा गया."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अरविंद केजरीवाल की कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ी, कोर्ट में क्या-क्या बोले दिल्ली सीएम?</p></div>
i

अरविंद केजरीवाल की कस्टडी 1 अप्रैल तक बढ़ी, कोर्ट में क्या-क्या बोले दिल्ली सीएम?

फोटो- PTI 

advertisement

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 4 दिनों तक बढ़ा दी है. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत से 7 दिनों का रिमांड मांगा था. अब अदालत के आदेश के बाद अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल तक ED की हिरासत में रहेंगे.

28 मार्च को अदालत में सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि केजरीवाल उनके सवालों का सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. ईडी ने अदालत को बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं.

अदालत से बाहर निकलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

फोटो- PTI

कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर दिल्ली कोर्ट में सुनवाई पर उनके वकील रमेश गुप्ता ने कहा, "केजरीवाल ने स्वीकार किया कि वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं और उन्हें हिरासत में रहने पर कोई आपत्ति नहीं है. हमने अदालत से कहा कि हम उन आधारों का विरोध करते हैं जिन पर रिमांड की मांग की जा रही है."

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में बोलने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद केजरीवाल बोले, "यह मामला 2 साल से चल रहा है. मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है. मुझे किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी नहीं ठहराया गया है. सीबीआई ने 31,000 पेज दाखिल किए हैं और 290 से अधिक गवाहों से पूछताछ की गई है. ईडी ने 20,000 से ज्यादा पेज दाखिल किए हैं. 'सिर्फ 4 बयानों में मेरा नाम है."

उन्होंने आगे कहा,

"मेरा नाम 4 जगह आया है. एक है सी अरविंद. उसने बोला कि मेरा उसने मेरी उपस्थिति में कुछ कागजात (मनीष) सिसोदिया को दिये. "क्या यह मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त है?"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"देश के सामने AAP के भ्रष्ट होने का भ्रम रचा गया."

राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी बांन्ड के मुद्दे पर बयान दिया और कहा कि बीजेपी को पैसा मिल रहा है.

ईडी ने अरविंद केजरीवाल के बयान का विरोध किया है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मामले में लोगों को 'सरकारी गवाह' बनाया जा रहा है और उन्हें अपने बयान बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अदालत में कहा कि ईडी जांच का सामना करने को तैयार हैं.

उन्होंने आगे कहा, "देश के सामने AAP के भ्रष्ट होने का भ्रम पैदा किया गया."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा,"यह आरोप लगाया जा रहा है कि यह 100 करोड़ रुपये का घोटाला था. न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि पैसे के लेन-देन का अभी तक पता नहीं चला है. ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है."

राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पासवर्ड का खुलासा नहीं किया है. इसलिए हमारे पास डिजिटल डेटा तक पहुंच नहीं है. उनका कहना है कि वह अपने वकीलों से बात करेंगे और फिर तय करेंगे कि पासवर्ड दिया जाए या नहीं. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हमें पासवर्ड ब्रेक करना (तकनीकी तरीके से) होगा.

AAP नेता ने मामले में गवाहों के बयान पर कहा, "ED के दो मकसद हैं - AAP को कुचलने के लिए एक भ्रम पैदा करना और दूसरा, जबरन वसूली रैकेट बनाना. रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ का चंदा दिया. उसने अपनी जमानत खरीद ली. मनी ट्रेल स्पष्ट रूप से स्थापित है.

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से कहा, "एक सीएम कानून से ऊपर नहीं है."

ED ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत भागीदारी के अलावा, AAP संयोजक होने के नाते, पैसे का इस्तेमाल AAP गोवा अभियान में किया गया था और इस संबंध में कई बयान हैं.

दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT