advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है. इस खत के जरिए केजरीवाल ने बलात्कारियों के लिए कानून में सख्त सजा का प्रावधान करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. साथ ही दिल्ली सरकार के कामों में रोड़ा अटकाने के लिए उपराज्यपाल की पीएम से शिकायत भी की है.
केजरीवाल ने खत में लिखा है, 'आपने महिलाओं के साथ गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया, इसके लिए आपको बधाई. लेकिन जब तक जमीन पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाएगी, तब तक ये बातें कागजी रह जाएंगीं.
सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए लिखा है, ‘दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया. इससे दिल्ली की महिलाएं खुश थीं कि अब वह सुरक्षित महसूस करेंगी. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. लेकिन तब तक आपके एलजी साहब ने बीच में आकर रोड़ा अटका दिया.’
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में आरोप लगाते हुए लिखा है कि एलजी ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की फाइल भी रोकी थी. जिसकी वजह से डेढ़ साल तक दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक नहीं बन पाए.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में मात्र एक रुपये की सैलरी पर काम कर रही आतिशी को बर्खास्त किए जाने पर भी सवाल उठाया है.
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे खत में लिखा है कि एलजी हर अच्छे काम में रोड़ा अटकाते हैं. केजरीवाल ने लिखा है कि लोगों में चर्चा है कि एलजी केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.
केजरीवाल ने खत के अंत में पीएम से अपील की है कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगने दिए जाएं. केजरीवाल ने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय भी मांगा है. केजरीवाल ने लिखा है, ‘इस पूरे मामले से आपको अवगत कराने के लिए मैं आपसे मिलना चाहता हूं. मुझे जल्द से जल्द समय देने की कृपा करें.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)