advertisement
दिल्ली (Delhi Winter Season) समेत पूरे उत्तर भारत को फिलहाल ठंड से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली पिछले कई दिनों से शीतलहर की चपेट में थी, लेकिन इससे थोड़ी राहत मिली है.
वेदर डॉट कॉम के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतन तापमान आज 12 डिग्री सेल्सियस है. कल ये 10 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार को 7 डिग्री के आस-पास था. दिल्ली में कई दिनों से शीतलहर जारी था, लेकिन फिलहाल इससे भी लोगों को निजात मिला है. आज सुबह कोहरा भी देखने को नहीं मिला.
हालांकि, नए साल से ठंड लौट सकती है. 2 और 3 जनवरी को दिल्ली में फिर से शीतलहर का अनुमान है.
दिल्ली से सटे हरियाणा में भी तापमान बढ़ने की उम्मीद है. लोगो को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, दक्षिण हरियाणा में अभी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है. राजस्थान के चुरू समेत कुछ जिलों में अभी ठंड का असर देखने को मिलेगा. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों की बात करें तो श्रीनगर और शिमला में आज तापमान 1 डिग्री सेल्सियस है.
दिल्ली: 12°C
मुंबई: 21°C
चेन्नई: 24°C
कोलकाता: 15°C
बेंगलुरु: 16°C
लखनऊ: 10°C
जयपुर: 13°C
अहमदाबाद: 16°C
श्रीनगर: 1°C
अमृतसर: 10°C
शिमला: 1°C
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)