दिल्ली (Delhi Cold Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है. कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का हाल एक सा है. पहाड़ों पर तापमान शून्य के नीचे है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर से लोग परेशान हैं.
दिल्ली में आज सुबह भी हल्की धुंध देखने को मिली, लेकिन राहत की बात है कि मौसम विभाग ने दिन चढ़ने के साथ ही धुंध छंटने की भविष्यवाणी भी की है. जैसै-जैसै दिन का तापमान बढ़ेगा लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
IMD के अनुसार, दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है. आयानगर और रिज में 5 डिग्री, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय और नरेला में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है.
देखिए देश के 10 बड़े शहरों का हाल
दिल्ली ही नहीं देश के कई बड़े शहर इस वक्त कड़ाके की सर्दी का सितम झेल रहे हैं और इसमें भी उत्तर भारत के राज्यों का तो बुरा हाल है. राजस्थान के चुरू में पारा लुढ़कने से बर्फ की चादर बिछ गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता सकता है. लखनऊ में भी लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे था लेकिन आज 2 डिग्री सेल्सियस है.
दिल्ली: 10°C
मुंबई: 21°C
चेन्नई: 24°C
कोलकाता: 15°C
बेंगलुरु: 18°C
लखनऊ: 8°C
जयपुर: 10°C
अहमदाबाद: 14°C
श्रीनगर: 9°C
अमृतसर: 7°C
शिमला: 2°C
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)