Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP दविंदर सिंह को मिली जमानत

आतंकियों के साथ पकड़े गए DSP दविंदर सिंह को मिली जमानत

आतंकियों के साथ गिरफ्तार होने के बाद दविंदर सिंह से लगातार जारी थी पूछताछ

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आतंकियों के साथ गिरफ्तार होने के बाद दविंदर सिंह से लगातार जारी थी पूछताछ
i
आतंकियों के साथ गिरफ्तार होने के बाद दविंदर सिंह से लगातार जारी थी पूछताछ
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों के साथ कार में पकड़े गए डीएसपी दविंदर सिंह को जमानत मिल गई है. दिल्ली की एक अदालत ने दविंदर सिंह को जमानत दी है. बताया गया है कि दिल्ली पुलिस सस्पेंडेड डीएसपी दविंदर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई. जिसके चलते उसे जमानत दी गई है.

इस मामले में सीधे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने तय सीमा के अंदर आतंकियों की मदद करने वाले दविंदर सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की. तय समय सीमा में अगर चार्जशीट दाखिल नहीं होती है तो आरोपी कोर्ट से जमानत मांग सकता है. यही दविंदर सिंह के साथ भी हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनवरी में पकड़ा गया था दविंदर सिंह

दविंदर सिंह को इसी साल 11 जनवरी को पुलिस की एक टीम ने आतंकियों के साथ कुलगाम स्थित मीर बाजार से गिरफ्तार किया था. इस दिन वो ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. अधिकारियों के मुताबिक, सिंह ने 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक की छुट्टी लेने की अर्जी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि सिंह का नाम एसपी के तौर पर प्रमोशन के लिए क्लियर हो गया था. अगले कुछ महीने में वो एसपी बनने वाला था.

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को बहादुरी के लिए मेडल भी दिया गया था. जिसे छीनने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से आदेश भी जारी किए गए थे.

दविंदर सिंह को भी माना जा रहा था आतंकी

एक डीएसएपी रैंक के अधिकारी का आतंकियों के साथ पकड़ा जाना काफी बड़ी कामयाबी के तौर पर माना जा रहा था. जिसके बाद दविंदर सिंह को भी एक आतंकी की तरह ट्रीट किया जा रहा था. तब जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि वो आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह के साथ आतंकियों जैसा ही सलूक कर रही है. उस दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार नेप्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी के बारे में बताया था कि,

“एसपी शोपियां को एक सूचना मिली थी कि 2 आतंकी एक आई-10 कार में निकले हैं और नेशनल हाईवे जम्मू जाना चाह रहे हैं. एसपी ने मुझे बताया और मैंने DIG साउथ कश्मीर को आदेश दिया कि अपने इलाके में वो नाका लगाएं. नाका लगाने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई और उसमें दो वॉन्टेड आतंकी थे और उनके साथ हमारी फोर्स के एक डीएसपी भी पाए गए. साथ ही एक स्थानीय एडवोकेट भी था.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jun 2020,04:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT