Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खुशखबरीः दिल्ली के दरियागंज संडे बुक मार्केट को मिला नया पता

खुशखबरीः दिल्ली के दरियागंज संडे बुक मार्केट को मिला नया पता

दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है
i
दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दरियागंज बुक मार्केट पुरानी दिल्ली की पहचान से जुड़ा है. हर संडे बड़ी संख्या में किताबों के दीवाने यहां किताबें खरीदने आते थे. हाल ही में ट्रैफिक पुलिस की एक रिपोर्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मार्केट को बंद करने का आदेश दे दिया था. लेकिन अब बुक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के ऐतिहासिक दरियागंज बुक मार्केट को नया पता मिल गया है.

दरियागंज के साप्ताहिक बुक मार्केट को चांदनी चौक शिफ्ट कर दिया गया है. अब ये मार्केट हर संडे चांदनी चौक के ब्रॉडवे होटल के सामने महिला हाट मैदान पर लगाया जाएगा. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ये जानकारी दी. पिछले हफ्ते करीब 200 बुक सेलरों ने डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बाजार चलाने के लिए जगह आवंटन करने की मांग की थी.

जिला कमिश्नर शहर (एसपी जोन) वेदिता रेड्डी ने बताया, विक्रेताओं को नई जगह चुनने के लिए पांच ऑप्शन दिए गए थे. ये ऑप्शन थे- रामलीला मैदान, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), कच्चा बाग , माता सुंदरी रोड और महिला हाट. आखिरकार, महिला हाट मैदान में करीब 276 बुक सेलर्स को 170 रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से जगह दे दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरियागंज बुक मार्केट पर क्यों लगी थी रोक?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट में एक रिपोर्ट सब्मिट की थी, जिसमें कहा गया था कि जब एनएस मार्ग के फुटपाथ पर बुक विक्रेता कब्जा लेते हैं तो पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बचती है. रिपोर्ट में कहा गया था कि जामा मस्जिद के पास नेताजी सुभाष मार्ग पहले ही बहुत बिजी रहता है, यहां हर समय ट्रैफिक रहता है, ऐसे में पुस्तक विक्रेताओं की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

दिल्ली हाइकोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इसी साल जुलाई में बाजार को बंद करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था, "एनएस मार्ग पर रविवार को किसी भी साप्ताहिक बाजार की अनुमति नहीं दी जाएगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT