advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं. मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा है, जहां कुल 4,23,000 वोटर हैं. जबकि सबसे छोटी विधानसभान चांदनी चौक है, जहां 1,25,000 वोटर हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन आठ प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र पर सभी की नजर टिकी हुई है.
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं, लिहाजा इस सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होनेवाला है. केजरीवाल को चुनौती देने के लिए बीजेपी की ओर से सुनील यादव और और कांग्रेस की ओर से रोमेश सभरवाल यहां मैदान में खड़े हैं.
हालांकि, केजरीवाल के सामने बीजेपी और कांग्रेस के अलावा 25 और भी उम्मीदवारों की चुनौती है. दिल्ली चुनाव में इस सीट पर सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 2013 और 2015 के चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार 2020 में बीजेपी से उत्तराखंड के रवी नेगी और कांग्रेस से लक्ष्मण रावत सिसोदिया के खिलाफ मैदान में हैं.
CAA-NRC के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से मुस्लिम बहुल ओखला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कम किया जा सका है. इस सीट पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत रही है. लेकिन पिछली बार चुनाव में AAP नेता अमानतुल्ला खान ने बीजेपी उम्मीदवार को 60 हजार वोटों से हराया था. 2020 के चुनाव में खान के सामने ब्रह्म सिंह बीजेपी और कांग्रेस के परवेज हाशमी की चुनौती है.
कालकाजी सीट से AAP की आतिशी मैदान में है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के गौतम गंभीर से हार गए थीं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार का श्रेय आतिशी को दिया जाता है. आतिशी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा से है, जबकि बीजेपी से पूर्व पार्षद धर्मबीर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
आतिशी की तरह राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार राघव चड्डा भी लोकसभा चुनाव 2019 में दक्षिणी दिल्ली से चुनाव हार गए थे. आम आदमी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्डा के सामने कांग्रेस उम्मीदवार रॉकी तुषीड और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरपी सिंह की चुनौती है. रॉकी तुषीड दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष थे.
हरि नगर सीट पर AAP की राजकुमारी ढिल्लों और कांग्रेस के सुरिंदर सेठी दो अनुभवी राजनेता की टक्कर बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा से है. राजकुमारी ढिल्लों पहले कांग्रेस में थी और वह इस सीट से 1993 में पहली महिला उम्मीदवार रह चुकी हैं.
चांदनी चौक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस की अलका लांबा, AAP से प्रह्लाद सिंह साहनी और बीजेपी से सुमन कुमार गुप्ता चुनाव मैदान में है.
हालांकि, अलका लांबा ने सितंबर 2019 में आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया और कांग्रेस में शामिल हो गईं.
रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र उन तीन सीटों में से एक है, जहां बीजेपी ने 2015 में जीत हासिल की थी. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वह इस सीट से 2015 में जीत दर्ज की थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी से राजेश नाम बंशीवाला और कांग्रेस से सुमेश गुप्ता मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)