advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पूर्वी और उत्तरपूर्व दिल्ली के इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली विधानसभा के लिए सुचारु रूप से मतदान कराने के लिए विस्तृत तैयारी की गई थी. इसी के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया था.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) आलोक कुमार ने कहा,
आलोक कुमार ने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली के ब्रजपुरी, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, सीमापुरी, खजूरी खास, ज़ाफराबाद, मुस्तफाबाद, कृष्णा नगर, मयूर विहार और पूर्वी दिल्ली के शहादरा एवं अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया.
बता दें दिल्ली के 70 विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान किया जा रहा है. 4 बजे तक 40 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है. दिल्ली चुनाव का परिणाम 11 फरवरी को आएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)