advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को बंपर जीत मिली है. सभी एग्जिट पोल ने भी AAP की जीत की भविष्यवाणी की थी. लेकिन सबसे सटीक इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया का सर्वे रहा. ऐसे में जब रुझानों में AAP को बहुमत मिला, तो एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता अपनी खुशी छिपा नहीं पाए. खुशी-खुशी में प्रदीप ने लाइव टीवी पर ही शाहरुख खान के गाने पर डांस कर दिया.
चुनाव परिणाम पर इंडिया टुडे टीवी के पैनल में शामिल सैफोलॉजिस्ट प्रदीप गुप्ता ने लाइव टीवी पर डांस किया. उन्होंने साल 1999 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के गाने 'बादशाह ओ बादशाह' गाने पर डांस किया. उनका साथ दिया इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने.
ट्विटर पर कुछ लोगों ने प्रदीप गुप्ता के डांस पर खुशी जताई, तो कुछ ने राजदीप सरदेसाई की आलोचना की.
एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए राजदीप सरदेसाई ने लिखा, ‘हमने स्टूडियो में तब भी जश्न मनाया था जब लोकसभा चुनाव में हम सही साबित हुए थे. प्रदीप गुप्ता स्टूडियो में भावुक हो गए थे. हम इस बात का जश्न मना रहे हैं कि हमारे एग्जिट पोल सही साबित हुए. अगर हम गलत होते, तो आप लोग ही हमारी आलोचना करते.’
इससे पहले, 2019 लोकसभा चुनावों के लिए भी एक्सिस माई इंडिया की भविष्यवाणी काफी सटीक रही थी. एग्जिट पोल में कहा गया था कि एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, और यूपीए को 77-108 के बीच सीटें मिलेंगी.
एग्जिट पोल एकदम सटीक होने पर तब प्रदीप गुप्ता नेशनल टेलीविजन पर भावुक हो पड़े थे. वो इंडिया टुडे टीवी के पैनल में थे, और टीनी पर ही रो पड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)