Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WFH, बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध - प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के फैसले

WFH, बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध - प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के फैसले

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी तमाम नियमों और निर्देशों की जानकारी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने जारी किए गए नए निर्देश</p></div>
i

प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने जारी किए गए नए निर्देश

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिवाली के बाद से प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की ओर से लगातार स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

बुधवार, 17 नवंबर को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) के द्वारा प्रदूषण को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के अलग-अलग विभागों की मीटिंग में हुई बातचीत में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

पर्यावरण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिल्ली में 21 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और पुस्तकालयों को भी बंद रखने का फैसला किया गया है.

दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसले में कुछ और भी प्रतिबंध लगाए हैं, जो इस प्रकार हैं...

  • 21 नवंबर तक दिल्ली के अंदर सभी निर्माण और विध्वंस कार्यों पर पाबंदी रहेगी.

  • दिल्ली के अंदर 100 प्रतिशत सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम रहेगा.

  • स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग सेंटर और पुस्तकालय आगे के निर्देश तक बंद रहेंगे.

  • जरूरी सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पाबंदी रहेगी.

  • दिल्ली के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए 1000 प्राइवेट सीएनजी बसों को हायर करने की प्रक्रिया कल से शुरू की जाएगी, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक से उपयोग हो सके.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • कोरोना की वजह से बसों और मेट्रो दोनों जगहों पर सीटिंग की ही छूट है, खड़े होने की नहीं, इस पर पुनर्विचार करने के लिए डीडीएमए को पत्र लिखा गया है.

  • दिल्ली के अंदर दस साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की लिस्ट ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से पुलिस को हैंडओवर किया गया है, उसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी.

  • पीयूसी (Pollution Under Control) का जो अभियान पेट्रोल पंपों पर चल रहा था, उसको जारी रखा जाएगा, जिससे कि जो प्रदूषित गाड़ियां हैं उनको रोका जा सके.

  • अभी दिल्ली के अंदर 372 पानी के छिड़काव के लिए टैंकर काम कर रहे हैं लेकिन तरह हॉटस्पॉट्स पर फायर ब्रिगेड की मशीनों को लगाया जाएगा, जिससे पानी का और अच्छी तरह छिड़काव किया जा सके.

  • दिल्ली के अंदर गैस के अलावा जो भी इंडस्ट्री चल रही है उस पर पूरी तरह से बैन रहेगा.

  • अगर कोई भी प्रदूषित फ्यूल से इंडस्ट्री चल रही है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.

  • ट्रैफिक समस्या के लिए पुलिस की टास्क फोर्स बनाकर मॉनीटर करने का निर्देश दिया गया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इन सभी निर्देशों को आज ही दिल्ली के अंदर लागू करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर रेड लाइट ऑन गाड़ी का कैंपेन 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है जिसका सेकेंड फेज 19 तारीख से लॉन्च किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT