दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) और प्रदूषित हवा के चलते सभी स्कूल और कॉलेज को अगले आदेश आने तक बंद करने का निर्देश दिया गया है.
दिल्ली में प्रदूषण के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज भी 394 मापा गया. जो खतरनाक माना जाता है. प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार क्या कदम उठा रही है और अबतक क्या कदम उठाये गये है. आपके इन सभी सवालो का जवाब-
दिल्ली में क्या आज से खुल जायेंगे स्कूल और कॉलेज?
प्रदूषण और दिल्ली की जहरीली हवा के चलते स्कूल -कॉलेज को बंद रखने से संबंधित अबतक दो आदेश जारी किये जा चुके हैं. पहले आदेश के मुताबिक 17 नवंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आज 17 नवंबर को अगला आदेश आने तक दिल्ली के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है की 21 नवबंर तक अगला आदेश जारी किया जा सकता है.
दिल्ली में क्या-क्या बंद ?
दिल्ली सरकार के जारी निर्देशों के अनुसार 17 नंबर तक कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन प्रोजेक्ट्स पूरी तरह से बंद रहेंगे. मतलब दिल्ली में फिलहाल किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है. रेलवे, डिफेन्स और अन्य विभाग के आवश्यक निर्माण कार्य जारी रहेंगे.
AQI बढ़ने के बाद इस प्रतिबंध की अवधि भी बढ़ाये जाने की उम्मीद है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का हवाला देकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय, निगम और ऑटोनोमस बॉडीज 17 नवंबर तक बंद रहेंगी.
प्रदूषण पर रोकथाम के लिए प्राइवेट ऑफिस को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली में ट्रक और अन्य हैवी वाहनों को 30 नवंबर तक प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही पांच थर्मल प्लांट को छोड़कर 300 किमी की रेडियस के सभी थर्मल प्लांट 21 नवंबर तक बंद रहेंगे.
15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल के वाहन भी बंद रहेंगे. आवश्यक वस्तु लाने वाले ट्रक और अन्य वाहन दिल्ली में प्रवेश कर सकते है.
कितना है दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स?
बीते कुछ दिनों की बात की जाये तो दिल्ली का 'एयर क्वालिटी इंडेक्स' या 'वायु गुणवत्ता सूचकांक' बेहद खराब केटेगरी में दर्शाता है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली का AQI 'वैरी पुअर' यानी बेहद खराब केटेगरी में आता है.
आज 17 नवंबर को दिल्ली का AQI 394 मापा गया. देश के तमाम शहरों में से यह सबसे खराब AQI है. दिल्ली का AQI बीते कुछ दिनों में 330 से 400 के बीच रहता है. इसका मतलब दिल्ली की हवा दिल्लीवासियों के लिए कभी 'बेहद खराब' तो कभी 'खतरनाक केटेगरी के बीच में रहती है.
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सुरक्षित हवा में सांस लेने के लिए यह AQI 200 से कम होना चाहिए लेकिन इसके उल्ट दिल्ली में यह इसका दूगना तक मापा गया है.
क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन?
प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को सलाह दी थी की अगर जरुरत हो तो वह दिल्ली में दो दिन का लॉकडाउन लगा दे. सरकार ने भी जवाब में कहा था कि वह इसपर विचार कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वह ऐसा कदम उठाएंगे. लेकिन अभी तक दिल्ली सरकार की और से लॉकडाउन लगाने का कोई भी निर्देश नहीं जारी किया गया है.
प्रदूषण नियंत्रण के लिए और क्या कदम उठा रही सरकार?
दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एंटी-स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलर और दिन में तीन बार डस्ट सप्रेसेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सभी उपाय कर रही है; पड़ोसी राज्यों से प्रदूषण को गंभीरता से लेने की अपील "प्रदूषण की समस्या दिल्ली केंद्रित नहीं है, इसका संबंध एनसीआर, यूपी, हरियाणा और आसपास के अन्य राज्यों से है। उनके द्वारा ठोस कदम उठाए जाने चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)