Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ED vs Kejriwal:'हमें चंगुल में लेने के लिए गिरफ्तार लोगों को टॉर्चर किया जा रहा'

ED vs Kejriwal:'हमें चंगुल में लेने के लिए गिरफ्तार लोगों को टॉर्चर किया जा रहा'

Delhi Excise Police: केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियों ने झूठा दावा किया है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिये

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ED vs Kejriwal:'हमें चंगुल में लेने के लिए गिरफ्तार लोगों को टॉर्चर किया जा रहा'</p></div>
i

ED vs Kejriwal:'हमें चंगुल में लेने के लिए गिरफ्तार लोगों को टॉर्चर किया जा रहा'

फोटो- आईएएनएस

advertisement

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शराब नीति मामले (Delhi Excise Police) में सीबीआई (CBI) द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद, शनिवार (15 अप्रैल) को कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अदालतों को झूठ बोला जा रहा है, गिरफ्तार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और किसी भी गलत काम का कोई सबूत नहीं है.आइये बताते हैं कि केजरीवाल ने क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि CBI और ED जैसी एजेंसियां अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रही हैं.

'घिनौनी धमकियां दी जा रही हैं'

केजरीवाल ने कहा कि एजेंसियों ने झूठा दावा किया है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिये, हलफनामों में अदालतों में झूठ बोलने को मजबूर करने, झूठे कबूलनामे निकालने के लिए संदिग्धों को प्रताड़ित करना और 'कल देखेंगे कि आपकी बेटी कॉलेज कैसे जाती है' जैसी घिनौनी धमकियां दी जा रही हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "75 साल में AAP की तरह किसी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया. हमने लोगों को अच्छी शिक्षा की उम्मीद दी है. वे उस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं, तो दुनिया में कोई भी निर्दोष नहीं है." उन्होंने कहा, "मोदी जी जैसे व्यक्ति के लिए, जो खुद सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, वास्तव में वे भ्रष्टाचार को एक मुद्दा नहीं मान सकते."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कई लोगों को कथित तौर पर "मनीष सिसोदिया के खिलाफ गवाही देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था." उन्होंने कहा, "उन्होंने पकड़े गए कई लोगों को बयान देने के लिए प्रताड़ित किया, जो बाद में मुकर गए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच एजेंसियों पर हमले तेज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी और सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को फंसाने के लिए अदालत में झूठ बोला है. "वे हर दिन किसी को पकड़ते हैं और फिर सिसोदिया या केजरीवाल का नाम लेने के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं."

'चंदन रेड्डी को इतना मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया'

केजरीवाल ने कहा कि चंदन रेड्डी को इतना मारा कि उसके दाहिने कान का पर्दा फट गया. चंदन रेड्डी से ED क्या कहलवाना चाह रही थी? ED ने उसे इतना पीटा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि समीर महेंद्रू, अरविंद पिल्लई, मनस्विनी, भूषण बेलगावी पर दवाब डालकर बयान लिया गया, जिन्होंने बाद में कोर्ट में अपना बयान वापस लिया.

जांच एजेंसी को एक भी रुपये नहीं मिला: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कई महीनों की जांच और उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया सहित दर्जनों गिरफ्तारियों के बावजूद, एजेंसियों को अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का एक पैसा भी नहीं मिला है, जिसका दावा है कि तथाकथित शराब घोटाले से इकट्ठा किया गया था.

केजरीवाल ने कहा, "जब उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला, तो उन्होंने कहा कि पैसा हमारे गोवा चुनाव अभियान में लगाया गया था. इसका सबूत कहां है? हमारे सभी भुगतान चेक के साथ किए गए थे. मुझे 100 करोड़ रुपये का एक रुपया दिखाओ, जिसका तुम दावा करते हो कि हमें मिल गया."

अगर मैं बिना सबूत के कहूं कि मैंने 17 सितंबर को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया, तो क्या आप उन्हें गिरफ्तार करेंगे?
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि वह झूठी गवाही देने और सबूतों को गलत साबित करने के लिए एजेंसियों पर मुकदमा करेंगे.

केजरीवाल ने कहा, "वही नीति, जिसे वे भ्रष्ट कहते हैं, पंजाब में पेश की गई थी और इसके परिणामस्वरूप राजस्व में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह एक गेम-चेंजिंग और पारदर्शी नीति थी."

उन्होंने कहा कि वह रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने उपस्थित होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT