advertisement
दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (3 जनवरी) देर रात अज्ञात इनपुट का हवाला देते हुए दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार (4 जनवरी) को मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता है. केजरीवाल बुधवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति (Delhi Excise Policy) मामले में एजेंसी के समन में शामिल नहीं हुए. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 6 जनवरी को गुजरात के 3 दिवसीय दौरे पर जाएंगे.
AAP संयोजक लोकसभा चुनाव के सिलसिले में राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी के कई कार्यक्रमों के साथ-साथ सार्वजनिक सभाओं को भी संबोधित करने वाले हैं. वह जेल में बंद आप नेता चैतर वसावा से भी मुलाकात करेंगे.
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की कानून और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर लिखा, "खबर आ रही है कि ईडी कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापेमारी करने जा रही है. गिरफ्तारी की संभावना है."
आतिशी की पोस्ट के कुछ मिनट बाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी 'X' पर पोस्ट किया, जिसमें ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलों का दावा किया गया.
भारद्वाज ने अपने पोस्ट में कहा, "सुना है कि कल सुबह ईडी मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है."
गौरतलब है कि AAP नेताओं के ये दावे दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे समन में शामिल नहीं होने के बाद आए हैं. ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले साल 22 दिसंबर को सीएम केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 3 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.
बिजनेस स्टैंडर्ड ने AAP सूत्रों के अनुसार बताया, केजरीवाल ने ईडी को दिए अपने जवाब में जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन नोटिस को "अवैध" बताते हुए तलब की गई तारीख पर उपस्थित होने से इनकार कर दिया.
दिल्ली के सीएम को सबसे पहले केंद्रीय एजेंसी ने 2 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने यह आरोप लगाते हुए गवाही नहीं दी कि नोटिस "अस्पष्ट, प्रेरित और कानून की दृष्टि से टिकाऊ नहीं है."
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उक्त समन राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है और अनावश्यक विचारों के लिए जारी किया गया है. इस बीच, AAP ने 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नोटिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया.
इस बीच, गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई गई.
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है लेकिन इस शराब ने तो अरविंद केजरीवाल की आत्मा का भी नाश किया है. आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है, जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था?. जांच एजेंसी क्या आपको बताकर गिरफ्तार करेगी? अरविंद केजरीवाल यदि आप खुद के कट्टर ईमानदार होने का दावा करते हैं तो जाइए जांच एजेंसी के सामने साक्ष्य रखिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)