Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: कश्मीरी छात्रा का आरोप- मकान मालकिन ने ‘आतंकवादी’ कहा

दिल्ली: कश्मीरी छात्रा का आरोप- मकान मालकिन ने ‘आतंकवादी’ कहा

छात्रा ने मकान मालकिन पर आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में 15 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई.

मेखला सरन
भारत
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

दिल्ली में एक कश्मीरी छात्रा ने अपनी मकान मालिकन पर घर में जबरन घुसने और उसका सामान लेने का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. छात्रा का आरोप है कि महिला ने घर में जबरन घुसकर उसपर चोरी का आरोप लगाया, उसका सामान लिया और बदतमीजी की. छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि मकान मालकिन ने उसे ‘आतंकवादी’ कह कर बुलाया.

छात्रा ने 15 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस में एफआईआर फाइल की. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि मकान मालकिन की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.

छात्रा का आरोप

श्रीनगर की रहने वाली छात्रा दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है, और साउथ दिल्ली में किराये पर रह रही है.

14 अक्टूबर को, छात्रा ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि मकान मालकिन उनके घर में जबरन घुस आई और उन्हें प्रताड़ित किया.

छात्रा ने अपनी गर्दन पर लगी चोट की फोटो पोस्ट कर लिखा, "उन्होंने मेरे साथ ये किया!!!"

क्विंट से बात करते हुए, 22 साल की छात्रा ने बताया कि वो घर से बाहर थीं, जब उनकी मकान मालकिन का फोन आया और उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो गई है, और उनसे वापस आने को कहा.

“मैंने अपना फोन अपने भाई को दे दिया, जो फोन पर चिल्लाने लगा और उसने उनसे पूछा कि वो ऐसे कैसे घर में घुस सकती हैं. पता चला कि चोरी हुई ही नहीं थी. उन्होंने माना कि वो हमारे घर में घुसकर सभी फर्नीचर ले गईं और हमारा सामान बाहर निकाल दिया. हम वापस घर गए तो देखा ताला टूटा हुआ है, कोई फर्नीचर नहीं है, सबकुछ इधर-उधर बिखरा है और मेरे पैसे ले लिए गए हैं, मेरे लगभग सभी कपड़े भी ले लिए गए हैं.”

छात्रा ने आरोप लगाया कि इसके बाद मकान मालकिन एक कॉन्सटेबल और एक अज्ञात शख्स के साथ आई. छात्रा ने बताया कि जब उन्होंने मकान मालकिन से कहा कि वो केवल उन्हीं से बात करेंगी क्योंकि वो दोनों पुरुषों को नहीं जानतीं, तो मकान मालकिन ने उनसे बदतमीजी करनी शुरू कर दी.

छात्रा ने क्विंट को बताया, “मकान मालकिन ने मुझसे बदतमीजी शुरू कर दी... उन्होंने कहा, ‘तुम आतंकवादी हो, तुम आतंक फैलाने आए हो.’”

छात्रा ने आरोप लगाया कि मकान मालकिन ने उन्हें गंभीर रूप से घायल करने और मारने की भी धमकी दी. साथ ही सेक्सिस्ट कमेंट भी किए.

जब छात्रा से पूछा कि कॉन्सटेबल वहां क्या कर रहे थे, तो उन्होंने कहा कि वो बस सभी से शांत होने के लिए कह रहे थे. छात्रा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

साउथ-वेस्ट डीसीपी, आरपी मीणा ने क्विंट को बताया कि किरायेदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

मीणा ने क्विंट को बताया कि मकान मालकिन ने PCR को कॉल की थी. जब उनसे कॉन्सटेबल की मौजूदगी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो PCR कॉल के जवाब में वहां गए थे.

DCP ने कहा, “ये भी पता चला है कि किरायेदार के किराये और बिजली के बिल के भुगतान को लेकर भी पहले झगड़ा हो चुका है. BSES द्वारा बिजली भी काट दी गई थी.”

DCP ने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है.

उन्होंने ये भी बताया कि मकान मालकिन की तरफ से भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और उसकी भी जांच चल रही है.

मकान मालकिन के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

दिल्ली महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है. क्विंट ने DCW चीफ के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD), राहुल तहिलियानी से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि आयोग सुनिश्चित करेगा कि इस मामले में पर्याप्त कार्रवाई हो.

उन्होंने कहा, "हमने रात में ये ट्वीट देखा और उनसे सुबह बात की. उन्होंने बताया कि क्या हुआ और टीम उनसे संपर्क में है."

“ये मामला गंभीर है. फोटो भी परेशान करने वाली हैं, हमने मामले पर संज्ञान लिया है, पुलिस को नोटिस जारी किया गया है और ये देखते हुए कि कैसे उनपर नस्लवादी टिप्पणी की गई और उनसे बदतमीजी हुई, हम ये सुनिश्चित करेंगे की सही एक्शन लिया जाए.”
राहुल तहिलियानी, DCW चीफ के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD)

मकान मालकिन के साथ पुराने झगड़े

छात्रा ने क्विंट को बताया कि ये पहली बार नहीं है जब मकान मालकिन ने उनसे बदतमीजी की हो और उनके और उनकी बहन के खिलाफ सेक्सिस्ट कमेंट किए हों.

छात्रा ने दावा किया कि एक बार महिला ने एक शख्स को उनके घर भेजा था, जो BSES से होने का दावा कर रहा था. छात्रा ने बताया कि शख्स ने उन्हें धक्का मारा था. उन्होंने बताया, "उसके पास ऑफिशियल आईडी कार्ड भी नहीं था."

(क्विंट ने मकान मालकिन से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. उनसे बात होने के बाद इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT