advertisement
दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station Fire) के पास शुक्रवार, 13 मई को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं. इस भीषण आग में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, PM मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि "दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक में डूबे परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं"
दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि
इस हादसे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक जताया है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी के अनुसार आग बुझाने का ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी और बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
दिल्ली पुलिस के अनुसार आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस है दिल्ली पुलिस ने कहा, "कंपनी का मालिक पुलिस हिरासत में है".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)