advertisement
दिल्ली में शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी गईं. सैकड़ों लोग शराब की दुकानों पर जमा हो गए. जिसके बाद अब दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में अब शराब तय एमआरपी से 70 फीसदी महंगी मिलेगी. दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगा दी है.
सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर जो कुछ भी हुआ, उससे दिल्ली सरकार निशाने पर आ गई थी. लोग सवाल पूछ रहे थे कि क्या लोगों की जिंदगी से जरूरी केजरीवाल सरकार के लिए शराब है?
दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के साथ ही मची अफरा-तफरी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकानों पर ऐसी ही भगदड़ मची तो उन्हें कड़े कदम उठाने होंगे. शराब की दुकानों में सैकड़ों की भीड़ को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा,
“दुकानें लगातार खुलती रहेंगी. लोग नियमों का पालन करें. कल से कसम खा लीजिए कि कोई भी भगदड़ नहीं मचाएगा. अगर अब पता चला कि कहीं भगदड़ मची है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उसे सील किया जाएगा. दिल्ली सरकार को लोगों की भलाई के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)