advertisement
दिल्ली में कोरोनेवायारस की वजह से कई बड़े इवेंट नहीं होंगे. इनमें आईपीएल के मैच भी शामिल हैं. सिसोदिया ने कहा कि सारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है, लिहाजा हमें भी सावधानी बरतना जरूरी है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएंगे. इसके पहले पूरी दिल्ली में सभी स्कूल और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे.
मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने आईपीएल जैसी किसी भी खेल गतिविधि को रोकने का फैसला किया है क्योंकि इसमें बड़ी तादाद में लोग जमा होते हैं. कोरोनावायरस जैसी महामारी में ज्यादा तादाद में लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोकना अहम है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी जिलों के मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे कोरोनावायरस से जुड़े सभी निर्देश का पालन सुनिश्चिति कराएं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी भी शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर उसे इस तरह की आशंका हो तो वह खुद को पब्लिक से दूर रखे. किसी भी व्यक्ति में अगर लक्षण दिखे तो वह 14 दिनों तक घर में ही रहे.
दिल्ली में कोरोनावायरस के छह केस पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है.
नोएडा में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद इस कंपनी के सभी कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है. यह व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. इसके साथ ही भारत में कोरोनास संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है.
देश भर में अबतक कोरोनावायरस के कुल 75 केस सामने आए हैं.इससे कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)