ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में कोरोनावायरस का केस, कंपनी के सारे कर्मचारी आइसोलेशन में

इससे पहले कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि भी हो चुकी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद इस कंपनी के सभी कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है. ये व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. इसके साथ ही भारत में कोरोनास संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच में व्यक्ति संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के 12 केस सामने आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

707 कर्मचारियों पर नजर

पीड़ित व्यक्ति को दूसरे लोगों से अलग से रखा गया है, जिससे वो लोगों के संपर्क में ना आए. वहीं कंपनी के सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है. नोएडा की इस कंपनी में कुल 707 कर्मचारी काम करते हैं.

बांदा में भी एक छात्रा संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है. छात्र को गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह संदिग्ध अपने 27 दोस्तों के साथ तिरुपति से वापस लौटा है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. सुनील आर्या ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम एक 28 साल के छात्र को कोरोनावायरस के संक्रमण की आशंका में यहां बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

इससे पहले कोरोनावायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि भी हो चुकी है. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत हुई है. इससे पहले भी ऐसी खबरें सामने आईं थीं, लेकिन साफ नहीं बताया गया था कि ये मौत कोरोनावायरस के चलते हुई है. अब कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट के कमिश्नर ने इसकी पुष्टि की है. 

कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद

कोरोनावायरस चीन समेत कई देशों के लिए घातक बन चुका है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान लिया है. गुरुवार को उत्तराखंड स्कूल शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बात की जानकारी दी इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी, इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे,

वहीं दिल्ली में कोरोनेवायारस की वजह से कई बड़े इवेंट नहीं होंगे. इनमें आईपीएल के मैच भी शामिल हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है, लिहाजा हमें भी सावधानी बरतना जरूरी है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और मीटिंग बंद कर दिए जाएंगे. इसके पहले पूरी दिल्ली सभी स्कूल और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस-दिल्ली में IPL समेत कोई खेल आयोजन नहीं : सिसोदिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×