advertisement
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार कोरोना का रैंडम टेस्ट कराएगी, जिसके लिए 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर भी दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तैयारी कर रही है. बड़ी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज दोपहर 1 बजे 5 प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे.
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण के मामले बढ़कर 523 हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया था कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में 20 नए केस आए हैं. इनमें से 10 तबलीगी जमात के इवेंट में शामिल हुए थे. साथ ही राजधानी में एक और शख्स की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 24 नए मामले, राज्य में कुल संख्या 325 हुई
दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उन्हें नरेला के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. FIR में यह भी लिखा गया है कि उस कमरे में रहने वाले दोनों लोग हेल्थ डिपार्टमेंट / सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 7 मौत, 24 घंटे में 20 नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)