दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण के मामले बढ़कर 523 हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में 20 नए केस आए हैं. इनमें से 10 तबलीगी जमात के इवेंट में शामिल हुए थे. साथ ही राजधानी में एक और शख्स की मौत हुई है.
CM केजरीवाल की PC की अहम बातें-
- दिल्ली में अब तक 523 केस आए हैं, जिनमें से 330 पॉजिटिव केस जमात से जुड़े हैं.
- पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक शख्स की मौत हुई है. अब तक 7 लोगों की मौत हुई है और 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं.
- दिल्ली सरकार ने 1 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया है. सरकार को केंद्र से 27 हजार PPE मिले हैं.
- इसके साथ ही दिल्ली में रोजाना 1000 सैंपलों की जांच की जा रही है.
इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर देशभर में मौजूदा हालात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी. सोमवार को मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि 'हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा इस दौरान मास्क को लेकर भी गलतफहमी दूर की गई. संयुक्त सचिव ने बताया कि कोई भी घर पर बना हुआ फेस कवर आप इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं गृहमंत्रालय की तरफ से तबलीगी जमात पर कार्रवाई की जानकारी दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)