advertisement
हरियाणा सरकार के दिल्ली के साथ अपने सभी बॉर्डर सील करने के फैसले से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर अराजकता की स्थिति पैदा हो गई. हरियाणा सरकार ने बॉर्डर सील करने के लिए दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों को जिम्मेदार बताया.
हरियाणा ने कहा कि जरूरी सुविधाओं को मंजूरी रहेगी, लेकिन राज्य में प्रवेश करने के लिए उन्हें भी पास की जरूरत हो सकती है.
तो, गुरुग्राम में कौन प्रवेश कर सकता है और किसे ई-पास की जरूरत होगी? इससे संबंधित सब कुछ यहां जानिए.
गुरुग्राम में किसे बिना पास के एंट्री मिलेगी?
डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को आइडेंटिफिकेशन कार्ड दिखाने पर एंट्री मिल जाएगी. वहीं बाकी जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ट्रेवल पास लेने की सलाह दी गई है.
इनमें ये सेवाएं शामिल हैं:
जिन लोगों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से राहत दी है, उनको छोड़कर बाकी सभी के लिए बॉर्डर सील रहेगा.
गुरुग्राम में रहकर दिल्ली में नौकरी करने वालों को पास चाहिए होगा?
हां, अगर आप प्राइवेट कर्मचारी हैं, तो आपको गुरुग्राम से निकलने और एंट्री करने के लिए मूवमेंट पास चाहिए होगा.
मैं जरूरी सेवाओं में कार्यरत नहीं हूं. इमरजेंसी में दिल्ली जाने के लिए क्या करना होगा?
इमरजेंसी के लिए गुरुग्राम के निवासियों को ई-पास के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बिना उन्हें बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दिया जाएगा.
मैं गुरुग्राम में रहता हूं और नोएडा में नौकरी करता हूं. क्या मैं ई-पास ले सकता हूं?
आपको दो अलग-अलग पास की जरूरत होगी, जिसे दो अलग अथॉरिटी जारी करेंगी. एक पास आपको गुरुग्राम से दिल्ली में एंट्री के लिए चाहिए होगा और दूसरा पास दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने के लिए.
मुझे दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी है. क्या मुझे पास लेना होगा?
पहले कंफर्म टिकट से काम चल जाता, लेकिन अब गुरुग्राम से दिल्ली में एंटर करने के लिए पास लेना होगा.
ई-पास के लिए अप्लाई कहां करना होगा?
हरियाणा में एंट्री/एग्जिट के लिए और किसे ई-पास की जरूरत होगी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)