ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से क्यों डर रहे हैं पड़ोसी राज्य, NCR के सभी बॉर्डर हुए सील

कोरोना के बढ़ते मामलों से डरे पड़ोसी राज्यों ने NCR बॉर्डर को सील कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया है. इस फैसले के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है. शुक्रवार (29 मई) को बॉर्डर पर सैकड़ों लोगों को रोक दिया गया. ऐसा सिर्फ दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर नहीं हुआ है, बल्कि दिल्ली से सटे सभी शहरों के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. तो ऐसा क्या कारण है जो दिल्ली के पड़ोसी दिल्ली के लोगों से इतना डर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, दिल्ली के साथ लगने वाले हरियाणा के जिले के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है. हमारे 80 प्रतिशत केस उन जिलों में हैं जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में ये बहुत आवश्यक है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए. उन्होंने आगे कहा,

कोरोना के रोजाना 30-40 केस गुरुग्राम में बढ़ रहे हैं और 25-30 केस फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं. इसलिए हमने फैसला किया है कि बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा.
अनिल विज, हरियाणा के गृह मंत्री

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील होने से शुक्रवार सुबह को लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और भीषण जाम लग गया. गाड़ियों की कतार लग गई. वहीं, प्रवासी मजदूर भी जो पैदल जा रहे थे उन्हें भी रोक लिया गया. हालांकि, कुछ मजदूरों ने आरोप लगाया कि, गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है लेकिन पैदल और साइकिल वाले मजदूरों को रोका जा रहा है. बता दें कि, दिल्ली से गुरुग्राम हजारों की संख्या में लोग काम करने जाते हैं.

दिल्ली-फरिदाबाद बॉर्डर पर भी सील

हरियाणा सरकार के फैसले के बाद, दिल्ली-फरिदाबाद बॉर्डर भी सील कर दिया गया, जिसके बाद बदरपुर बॉर्डर पर काफी संख्या में लोगों को रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि, जिनके पास कार्ड है उन्हें भी जाने से रोका जा रहा है. दिल्ली के लोगों को इस बॉर्डर को पार करने की इजाजत भी नहीं है.

दिल्ली-गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर भी सील

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने बीते सोमवार को ही दिल्ली से सटी सीमा को सील कर दिया था. लेकिन शुक्रवार को गाजीपुर के नजदीक दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया. पुलिस यहां सख्ती से लोगों का ई-पास चेक कर रहे थे. वहीं, नोएडा बॉर्डर पर भी प्रशासन ने आवाजही में सख्ती दिखाई.

क्यों डर रहे हैं पड़ोसी राज्य?

दिल्ली में लगातार कोरोना के नए केसों का रिकॉर्ड टूट रहा है. शुक्रवार को यहां सबसे अधिक 1106 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले हफ्ते से हर दिन 500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही अब तक दिल्ली में कोरोना के मामले करीब 16 हजार पार पहुंच चुके हैं. एक हफ्ते में करीब 4 हजार मामले सामने आए हैं. जबकि एक हफ्ते में 100 लोगों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में 300 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए पड़ोसी राज्यों में भय पैदा हो गया है. वहीं, पड़ोसी राज्य सरकारों का कहना है कि दिल्ली से सटे इलाकों तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×