advertisement
दिल्ली (Delhi) के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 40 वर्षीय व्यक्ति की गर्मी से मौत हो गई. यह व्यक्ति बिहार के दरभंगा का रहने वाला था और दिल्ली में एक पाइपलाइन फिटिंग फैक्ट्री में काम करता था. उसके कमरे में न तो कूलर था और न ही पंखा, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार 27 मई की रात को उसके रूममेट और फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी उसे डॉक्टर के पास लेकर आए थे. उस समय उसे बहुत तेज बुखार था और उसका शरीर का तापमान 107 डिग्री फॉरेनहाइट से भी अधिक था, जो सामान्य शरीर के तापमान से 10 डिग्री अधिक है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीज को अस्पताल के हीट स्ट्रोक यूनिट में रखा गया था. 29 मई को सुबह उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन उसकी हालत अचानक बिगड़ गई और दोपहर 3 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि शरीर का तापमान नियंत्रित न हो पाने के कारण यह हादसा हुआ.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से असामान्य रूप से उच्च तापमान दर्ज किया जा रहा है. एक मौसम स्टेशन ने अधिकतम तापमान 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया है. 30 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 29 मई को सफदरजंग वेधशाला में 46.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
वहीं दिल्ली में रिकॉर्ड 52.9°C के तापमान की एक खबर ने चौंकाया है. केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने इसे असंभव बताया और आधिकारिक नहीं होने का संकेत दिया. उन्होंने आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.
रिजिजू ने एक्स पर लिखा, "दिल्ली में 52.9°C तापमान बहुत ही असंभव है. हमारे आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस खबर की जांच करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक स्थिति जल्द ही बताई जाएगी."
आईएमडी ने बताया कि यह तापमान सेंसर या स्थानीय कारकों के कारण गलत हो सकता है. इसे जांचने के लिए एक टीम को भेजा गया है. दिल्ली का आधिकारिक तापमान सफदरजंग केंद्र द्वारा मापा जाता है, जो बुधवार को 46.8°C था. अन्य कोई AWS, जैसे प्रगति मैदान, इग्नू, अयानगर, पीतमपुरा, और नजफगढ़ ने 50+ तापमान दर्ज नहीं किया.
दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी के बीच तापमान 44°C से ऊपर बना हुआ था. 29 मई की दोपहर में बारिश होने से तापमान में थोड़ी कमी आई.
आईएमडी ने कहा, "आज, 29 मई, 2024 को दिल्ली के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. दोपहर में कई जगहों पर बारिश हुई जिससे तापमान में और गिरावट आई. पश्चिमी विक्षोभ, बारिश/गरज और अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत की ओर चलने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ तापमान में क्रमिक गिरावट के कारण अगले 2-3 दिनों में गर्मी की स्थिति में कमी आएगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)