Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

दिल्‍ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही.बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही जहां बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
i
दिल्लीवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी सुहावनी रही जहां बारिश की फुहारों के साथ न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
(फोटो: Twitter )

advertisement

दिल्‍ली और आसपास के लोगों के लिए मंगलवार की सुबह बारिश की वजह से सुहावनी रही. कहीं हल्‍की फुहारों, तो कहीं तेज बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

दिल्‍ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा. हालांकि यह इस सीजन के औसत से एक डिग्री सेल्‍सियम ऊपर है.

सफदरजंग वेधशाला में सुबह आढ़े आठ बजे तक 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं पालम वेधशाला में 38.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. हवा में नमी का स्तर 97 प्रतिशत रहा.

मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

जलभराव बना मुसीबत

दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जाम के हालात भी बने. हालांकि इस तेज बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.लेकिन जलभराव के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को घंटो तक जाम में फंसा रहना पड़ा. वहीं दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर भी वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दीं. आईटीओ और अक्षरधाम पर भी जाम की स्तिथि बनी रही.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक, कोल्हापुर और सतारा जिले में अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जबकि, मुंबई और उसके आस पास के ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में मंगलवार को कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

बता दें कि सोमवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Aug 2019,12:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT